उमरिया पीडीएस में UP का घटिया चावल

उमरिया।। जिले में अच्छी क्वालिटी के चावल की कालाबाजारी उत्तर प्रदेश से लाया जा रहा घटिया चावल धान मिलर सहित संबंधित विभाग की मिलीभगत कलेक्टर ने दिया कार्यवाही का भरोसा।

उमरिया जिले में पीडीएस के तहत गरीबों बांटे जाने चावल पर एक बार फिर कालाबाजारीयों की नजर लगी है। जिले के धान मिलर, ट्रांसपोर्टर सहित संबंधित विभाग की मिलीभगत से जिले का अच्छी क्वालिटी के चावल की कालाबाजारी कर उत्तर प्रदेश से घटिया क्वालिटी का चावल लाकर पीडीएस की दुकानों से  गरीबों बांटा जा रहा है,  मामले की जानकारी के बाद कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के द्वारा ग्राम भानपुरा, दुलहरी सहित अन्य ग्रामों की पीडीएस दुकानों का निरीक्षण किया और 488 बोरी घटिया क्वालिटी का चावल जप्त कराया है। हालांकि उत्तर प्रदेश का चावल यहां कैसे पहुंचा इस बात पर चिंता जताते हुए कलेक्टर ने जांच कराने और कार्यवाही करने की बात कही है।



Popular posts from this blog

सगाई के दिन प्रेमी ने प्रेमिका का किया काम-तमाम

अमलाई थाना प्रभारी मो. समीर को प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने किया सम्मानित

कोतमा थाना प्रभारी अजय कुमार को प्रभारी मंत्री मीना सिंह ,कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित