NDPS के तहत दो आरोपी गिरफ्तार
120 नग नशीली दवाई एवं स्कूटी सहित दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
मोहम्मद शकील शहडोल। दिनांक 17-01-2022 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि पांडवनगर नदिया तरफ इजाज उर्फ अज्जू खान व मोहम्मद यासीन खान स्कूटी क्रमांक एमपी 18 एसए 3309 मे कार्टून में नशीली दवा कोरेक्स रखकर किसी को बेचने के इंतजार में हैं । कोतवाली पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंचकर रेड कार्यवाही की गई जहां स्कूटी क्रमांक एमपी 18 एसए में बैठे दो व्यक्ति मिले । जिसमें नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम क्रमश: इजाज उर्फ अज्जू खान पिता सोलहीन खान उम्र 28 वर्ष निवासी सोहागपुर एवं मोहम्मद यासीन खान पिता स्वर्गीय नसीम खान उम्र 38 वर्ष निवासी सोहागपुर का होना बताएं । तलाशी लेने पर एक कार्टून के अंदर 120 नग नशीली codectuss TR cough syrup मिला l उक्त नशीली दवाई एवं स्कूटी को जप्त कर दोनों आरोपियों के विरुद्ध NDPS ACT एवं म0प्र0 ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर विवेचना में लिया गया है l
उक्त कार्यवाही उप अधीक्षक मुख्यालय सुश्री सोनाली गुप्ता एवं थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रत्नांबर शुक्ला के नेतृत्व में उनि० सुभाष दुबे, प्रधान आरक्षक महेंद्र शुक्ला, आरक्षक मायाराम एवं महिला आरक्षक सोनी नामदेव की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।