अवैध उत्खनन करने वालों की अब खैर नहीं:कोतमा थाना प्रभारी


अवैध उत्खनन करने वालों की अब खैर नहीं: कोतमा थाना प्रभारीअजय कुमार

मोहम्मद शकील, कोतमा। दिनांक 22-01-2022 को ग्राम निगवानी में मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक नीले रंग के ट्रैक्टर ट्राली में बंधवाटोला घाट बरने नदी से रेत चोरी कर लोड करके ग्राम बंधवाटोला तरफ जा रहा है ! निरीक्षक अजय कुमार ,आरक्षक 294 देवेंद्र तिवारी, आरक्षक 391 भानु प्रताप सिंह, आरक्षक दिनेश किराडे एवं मौके से उपलब्ध गवाह भावेश गौतम व अनुराग सिंह साथ लेकर मुखबिर के बताए अनुसार बंधवाटोला तिराहा आम रोड में पहुंचे तो एक नीले रंग का ट्रैक्टर मय ट्रॉली के साथ मिला । जिसके ट्रॉली पर रेत लोड पाया गया ।

ट्रैक्टर के चालक का नाम पता पूछने पर अपना नाम गया प्रसाद पिता राघवेंद्र जयसवाल 40 वर्ष निवासी बिलटिकुरी चौकी दर्शील शहडोल जिला का होना बताया ।जिसे ट्रैक्टर ट्राली में लोड रेता के संबंध में वैध कागजात चाहे गए जो कागजात नहीं होना बताया एवं पूछताछ पर बंधवाटोला घाट बरने नदी से ट्रैक्टर की ट्राली में चोरी से रेत लोड कर बेलटिकुरी ले जाना बताया । जो समक्ष गवाहान उपरोक्त के 13:00 बजे उपरोक्त ट्रैक्टर को मय ट्राली में लोड अवैध रेता कीमत करीबन ₹5000 का मौके पर जप्त किया गया एवं ट्रैक्टर चालक उपरोक्त को धारा 91 जा.फौ. को नोटिस देकर ट्रैक्टर मालिक का नाम पता एवं ट्रैक्टर के कागजात चाहे गए जो ट्रैक्टर चालक द्वारा बताया गया कि उक्त ट्रेक्टर कृष्ण कुमार मिश्रा के नाम से है ।आरोपी चालक के विरुद्ध धारा 379 ताहि. एवं 4/21 खान एवं खनिज विकास अधिनियम 1957 के तहत कार्रवाई की गई आरोपी उपरोक्त के विरुद्ध इस्तगासा क्रमांक 02/22 धारा 4/21 एवं फर्नीचर अधिनियम की धारा 18 म.प्र.अवैध उत्खनन परिवहन भंडारण अधिनियम का कार्यालय कलेक्टर जिला अनूपपुर में प्रथक से पेश किया जाता है आरोपी उपरोक्त का कृत्य अपराध धारा 379 ताहि, 4/21 खान एवं खनिज विकास अधिनियम 1957 के तहत दंडनीय पाए जाने से प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ! उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अजय कुमार, सउनि अमित धारू, आरक्षक 294 देवेंद्र तिवारी, आरक्षक 391 भानु प्रताप सिंह, आरक्षक दिनेश किराडे की महत्वपूर्ण भूमिका रही !

Popular posts from this blog

सगाई के दिन प्रेमी ने प्रेमिका का किया काम-तमाम

अमलाई थाना प्रभारी मो. समीर को प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने किया सम्मानित

कोतमा थाना प्रभारी अजय कुमार को प्रभारी मंत्री मीना सिंह ,कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित