नवनियुक्त जिला मंत्री विनीत शुक्ला का हुआ भव्य स्वागत
चंदिया नगर प्रथम नगर आगमन पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला मंत्री विनोद शुक्ला का स्वागत करने युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा, रविवार की शाम 5:00 बजे बिरसा मुंडा चौराहा चंदिया में सैकड़ों की संख्या में एकत्रित युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने जिला मंत्री का स्वागत के दौरान आतिशबाजी, ढोल नगाड़े के साथ शुभकामनाएं और बधाइयां प्रेषित की हैं । स्वागत कार्यक्रम में जानू त्रिपाठी बिंदु शर्मा नीलू सिंह अरुणा तिवारी फरीद खान रुस्तम चौधरी शौर्य शुक्ला निखिल माझी राजा पयासी अमन अली लकी खान के अलावा भारी संख्या में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता मौजूद थे।