फिर लौटी दहशत

 

उमरिया।। जिले मे कोरोना तेजी से अपने पैर पसारता जा रहा है। शुक्रवार को तीसरे दिन भी संक्रमितों का मिलना जारी रहा। इस दौरान एक सांथ 6 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मरीजों मे जिला जेल का एक कैदी व निजी स्कूल की छात्रा भी शामिल हैं। वहीं करकेली, पाली (बरबसपुर), लोढ़ा और खाले कठई ग्राम मे 1-1 कोविड पाजिटिव पाये गये हैं। इन्हे मिला कर अब संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 10 हो गई है। जिसे देखते हुए कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने संक्रमित मरीजों के घरों के आसपास कंटेन्मेंट जोन घोषित किया है। कल गुरुवार को जिले मे 833 लोगों के सेम्पल लिये गये। जिनमे 468 की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है।वहीं पड़ोसी जिले शहडोल में भी लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है,शहडोल में संक्रमितों की संख्या अर्द्धशतक के करीब है।

Popular posts from this blog

सगाई के दिन प्रेमी ने प्रेमिका का किया काम-तमाम

अमलाई थाना प्रभारी मो. समीर को प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने किया सम्मानित

कोतमा थाना प्रभारी अजय कुमार को प्रभारी मंत्री मीना सिंह ,कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित