वनों की सुरक्षा में चूक और अवैध कटाई मामले में परिक्षेत्र अधिकारी नौरोजाबाद पप्पू सिंह वास्केल निलंबित

उमरिया। वन मंडल उमरिया के परिक्षेत्र नौरोजाबाद के परिक्षेत्र अधिकारी पप्पू सिंह वास्केल को मुख्य संरक्षक पीके वर्मा ने निलंबित कर दिया।परिक्षेत्र अधिकारी पप्पू सिंह वास्केल द्वारा वनों की सुरक्षा पर लापरवाही की गई जिसके कारण नौरोजाबाद परिक्षेत्र के पिनौरा सर्किल के रानीदादर बीट के कक्ष क्रमांक 240 में साल,साजा और सतकटा के 245 पेड़ों की अवैध कटाई हो गई।


जिसकी जानकारी मिलने पर मुख्य वन संरक्षक शहडोल पी के वर्मा ने जांच कराई और जांच जांच के बाद परिक्षेत्र अधिकारी पप्पू सिंह वास्केल को कार्य में लापरवाही और वनों की सुरक्षा में लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया। पप्पू सिंह वास्केल पर पूर्व में भी उत्खनन और एन एच 43  सड़क निर्माण ठेकेदार का अवैध सहयोग करने का भी आरोप लगा था।

Popular posts from this blog

सगाई के दिन प्रेमी ने प्रेमिका का किया काम-तमाम

अमलाई थाना प्रभारी मो. समीर को प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने किया सम्मानित

कोतमा थाना प्रभारी अजय कुमार को प्रभारी मंत्री मीना सिंह ,कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित