वैक्सीनेसन के बाद पांच छात्राओं की बिगड़ी तबियत,
गंभीर हालत में 2 छात्राएं कटनी रेफर,
उमरिया।। देशभर के स्कूलों और15 से 18 साल के उम्र के बच्चों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है । टीकाकरण से जहाँ कोरोना महामारी से बचाव किया जा रहा है वहीं बच्चों को वैक्सीन लगने के दुष्प्रभाव की तस्वीरें भी दिखाई देने लगी है ।
उमरिया जिले के इंदवार क्षेत्र में अमर ज्योति प्रायवेट स्कूल में छात्र-छात्राओं को वैक्सीन लगने के बाद 5 छात्राओं की अचानक तबियत बिगड़ने लगी और देखते ही देखते कुछ बेहोश तो कुछ रोने-चिल्लाने लगे, बच्चियों की हालत गंभीर होते देख स्कूल प्रबंधन द्वारा उनके परिजनों को इसकी सूचना दी गई,इसके बाद परिजनों ने पहले इंदवार प्राथमिक स्वास्थ केंद्र ले गए जहां से बरही हास्पिटल की लिए रेफर कर दिया गया,बरही अस्पताल में उपचार के बाद 2 छात्राएं मधु द्विवेदी और श्रेया पटेल की हालत गंभीर होने के कारण कटनी जिला चिकित्सालय के आईसीयू वार्ड में में भर्ती कराकर उपचार किया जा रहा है, ये पांचो लड़कियां 12वी कक्षा की छात्र हैं और इंदवार के अमर ज्योति नामक एक प्राइवेट स्कूल में अध्धयनरत हैं।
परिजनों का आरोप है कि सुबह बच्चियां सही सलामत घर से स्कूल के लिए निकली थी । करीब ग्यारह साढ़े ग्यारह बजे बच्चों को स्कूल में कोरोना का टीका लगाया गया था जिसके बाद से इनकी तबियत बिगड़ गई , और देखते -देखते सांस लेने में तकलीफ,घबराहट व बेहोशी छाने लगी । सभी लड़कियां वैक्सीन लगने से पहले सही सलामत थी और वैक्सीन लगने के बाद ही अचानक बीमार हो गई।
Source:mkd news