कोतवाली पुलिस ने दुष्कर्म के फरार आरोपी को किया गिरफ्तार
मोहम्मद शकील शहडोल। दिनांक 15-12- 2021 को पांडव नगर निवासी एक 65 वर्षीय वृद्ध महिला थाना कोतवाली उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके नाती सनी सोंघिया द्वारा दिनांक 11-12-2021 को उसके ही घर में अंदर से दरवाजा बंद कर ताला लगा कर इसके साथ दुष्कर्म किया गया l वृद्ध महिला की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में आरोपी के विरुद्ध दुष्कर्म का अपराध पंजीबद्ध किया गया था l प्रकरण का आरोपी दिनांक समय घटना के पश्चात से ही घटना कार्य कर फरार चल रहा था l आरोपी की पतासाजी के दौरान दिनांक 17-01-2022 को मुख्य द्वारा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की घटना का फरार आरोपी अपने निवास के पास पांडव नगर में देखा गया है l सूचना पर थाना कोतवाली टीम तुरंत मौके पर रवाना हुई जहां प्रकरण का आरोपी सनी सोंधिया पिता जगदीश सोंधिया उम्र 23 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 8 पांडव नगर शहडोल को पुलिस द्वारा घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया l आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक हिरासत में जिला जेल शहडोल भेजा गया है l उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली रत्नांबर शुक्ला,उप निरीक्षक वैष्णवी पांडे, प्रधान आरक्षक संतोष कोल, आरक्षक मायाराम एवं अजीत यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही !