कोतवाली पुलिस ने दुष्कर्म के फरार आरोपी को किया गिरफ्तार


मोहम्मद शकील शहडोल। दिनांक 15-12- 2021 को पांडव नगर निवासी एक 65 वर्षीय वृद्ध महिला थाना कोतवाली उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके नाती सनी सोंघिया द्वारा दिनांक 11-12-2021 को उसके ही घर में अंदर से दरवाजा बंद कर ताला लगा कर इसके साथ दुष्कर्म किया गया l वृद्ध महिला की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में आरोपी के विरुद्ध दुष्कर्म का अपराध पंजीबद्ध किया गया था l प्रकरण का आरोपी दिनांक समय घटना के पश्चात से ही घटना कार्य कर फरार चल रहा था l आरोपी की पतासाजी के दौरान दिनांक 17-01-2022 को मुख्य द्वारा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की घटना का फरार आरोपी अपने निवास के पास पांडव नगर में देखा गया है l सूचना पर थाना कोतवाली टीम तुरंत मौके पर रवाना हुई जहां प्रकरण का आरोपी सनी सोंधिया पिता जगदीश सोंधिया उम्र 23 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 8 पांडव नगर शहडोल को पुलिस द्वारा घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया l आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक हिरासत में जिला जेल शहडोल भेजा गया है l उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली रत्नांबर शुक्ला,उप निरीक्षक वैष्णवी पांडे, प्रधान आरक्षक संतोष कोल, आरक्षक मायाराम एवं अजीत यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही !

Popular posts from this blog

सगाई के दिन प्रेमी ने प्रेमिका का किया काम-तमाम

अमलाई थाना प्रभारी मो. समीर को प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने किया सम्मानित

कोतमा थाना प्रभारी अजय कुमार को प्रभारी मंत्री मीना सिंह ,कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित