मंडल की भूमि पर अवैध कब्जा कर चला रहे कबाड़ का ठीहा
रिपोर्टर मोहम्मद शकील, 8319483215
शहडोल/चचाई। जिले का एकमात्र ऊर्जा नगरी चचाई जहां पर महज थाना से 500 मीटर की दूरी पर अमरकंटक ताप विद्युत गृह की भूमि पर अवैध कब्जा कर कबाड़ का संचालन किया जा रहा है अगर देखा जाए तो आसपास के क्षेत्रों एवं कारखाने में चोरी के लोहे का लेन-देन भी ऐसे में किया जाता है जहां पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा भी लगा रहता बताया यह भी जाता है कि अमरकंटक ताप विद्युत गृह में चोरी जैसे घटनाएं होती रही है जिस पर कथित कबाड़ संचालक के ऊपर किसी प्रकार से कोई कार्रवाई नहीं की जाती जिससे कबाड़ संचालक का हौसला दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है और ऐसे ही असामाजिक तत्व एवं नसीब योग के द्वारा आसपास के क्षेत्रों में चोरी जैसी घटना को अंजाम दिया जा रहा है
अगर देखा जाए तो आसपास के क्षेत्रों में अतिक्रमणकारियों पर कार्यवाही की जा रही हैं उसी क्रम में अगर देखा जाए तो मंडल की भूमि पर अवैध कब्जा कर कबाड़ का ठीहा संचालन करने वालों पर सिविल विभाग के आला अधिकारी एवं मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों की नजर इन पर नहीं पड़ रही है !