एमपी के तीन बच्चों को राष्ट्रीय बाल पुरुस्कार, पीएम मोदी ने की मप्र की तारीफ

◆ बनीता को छुद्र ग्रह की खोज के लिए मिला पुरुष्कार,

◆ अवि शर्मा को लेखक,प्रेरक वक्ता और वैदिक गणित के लिए पुरुस्कार

◆ अनुज जैन यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया में कर रहे पढ़ाई,

◆ पीएम नरेन्द्र मोदी ने मध्यप्रदेश की तारीफ की

             मध्य प्रदेश के 3 बच्चों को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से नवाजा गया है इंदौर के मास्टर अवि शर्मा, अनूपपुर की बनिता और हरदा के अनुज जैन हैं बनिता दास नासा स्पेस फाउंडेशन और अंतरराष्ट्रीय खगोल शाखा के मिशन में एक छुद्र ग्रह की खोज की है, अनुज जैन को यह सम्मान शैक्षणिक क्षेत्र के लिए दिया गया है वहीं इंदौर के अवि शर्मा लेखक प्रेरक वक्ता वैदिक गणित के सबसे युवा संरक्षक हैं अवि शर्मा देश भर के 120 विद्यार्थियों को वैदिक गणित पढ़ाते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी बच्चों को डिजिटल प्रमाण पत्र प्रदान किए। इस दौरान पीएम मोदी की ने मध्य प्रदेश के 3 बच्चों से बात भी की साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने मध्य प्रदेश की तारीफ भी की है । 

पीएम नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले दौर के लेखक प्रेरक वक्ता वैदिक गणित के सबसे युवा संरक्षक मास्टर अवि शर्मा से बात कि प्रधानमंत्री ने अवि से पूछा कि आपने तो बाल रामायण भी लिखी है, और बच्चों को पढ़ाते भी हो, व्याख्यान भी करते हो तो क्या अभी भी आप में बचपन बचा है या खत्म हो गया। जिसके जवाब में मास्टर अवि बोले की पौराणिक कथाएं देख सुनकर मुझे प्रेरणा मिलती है, पीएम मोदी ने कहा कि इसकी प्रेरणा आपको कहां से मिली तो इसका श्रेय भी अवि ने प्रधानमंत्री को दिया अवि शर्मा ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौरान 2020 में देशभर में लगे लॉकडाउन के दौरान रामायण का री-टेलीकास्ट हुआ था उसी से मुझे प्रेरणा मिलती है रामायण को फिर से प्रसारित करने के लिए आपको धन्यवाद ।

मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक की छात्रा बनिता दास को भी राष्ट्रीय बाल पुरस्कार दिया गया है बचपन से विज्ञान विषय में रुझान रखने वाली बनिता ने एक क्षुद्र ग्रह की खोज की है, इस छुद्र ग्रह का नाम उनके ही नाम से रखा जाएगा। इस अवसर पर बनीता दास के पिता बीवी दास और माता तृप्ति रानी दास, अपर कलेक्टर सरोधन सिंह महिला बाल विकास विभाग की सहायक संचालक श्रीमती मंजूशा शर्मा उपस्थित थे। पुरस्कार मिलने के बाद छात्रा ने कहा कि पूर्व में राष्ट्रपति एवं वैज्ञानिक डॉक्टर ए पी जे अब्दुल कलाम उनके आदर्श हैं, बचपन से ही विज्ञान से जुड़ी कई बातों को पूरी तरह से जानने की जिज्ञासा रही यही जिज्ञासा ने उन्हें वैज्ञानिक बनने के लिए प्रोत्साहित किया है।

हरदा की अनुज जैन को यह सम्मान शैक्षणिक क्षेत्र के लिए दिया गया है ,अनुज जैन हरदा के मुंबई रोड पर रहते हैं माता का नाम कल्पना जैन और मामा का नाम राजकुमार जैन है, जन्म से  मामा के घर रहने वाले अनुज जैन हरदा के सेंट मैरी स्कूल से पढ़ाई कर, कोटा दिल्ली में पढ़ाई कर विदेश में भूगर्भ शास्त्र की पढ़ाई कर रहे हैं अनुज अभी यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया से पढ़ाई कर रहे हैं । पुरस्कार मिलने के बाद अनुज ने कैलिफोर्निया से एक वीडियो मैसेज जारी किया है अनुज ने अपने वीडियो संदेश में बताया कि मैंने पीएम मोदी के तीन मंत्र को आत्मसात किया है, मैं विनम्रता और संकल्प के रास्ते पर चल कर आगे की पढ़ाई कर रहा हूं अनुज को यह पुरस्कार सम्मान शैक्षणिक क्षेत्र के लिए दिया गया है।


Source:lalluram

Popular posts from this blog

सगाई के दिन प्रेमी ने प्रेमिका का किया काम-तमाम

अमलाई थाना प्रभारी मो. समीर को प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने किया सम्मानित

कोतमा थाना प्रभारी अजय कुमार को प्रभारी मंत्री मीना सिंह ,कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित