अनूपपुर में मंत्री मीना सिंह,शहडोल में मंत्री रामखेलावन और उमरिया में कलेक्टर करेंगे ध्वजारोहण
राज्य शासन के निर्देशानुसार अनूपपुर जिले में गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय समारोह जिला मुख्यालय अनूपपुर के मुख्य समारोह शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. प्रांगण में मध्यप्रदेश शासन की जनजातीय कार्य, अनुसूचित-जाति कल्याण मंत्री एवं अनूपपुर जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री मीना सिंह मांडवे राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगी तथा मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन करेंगी।
संभागीय मुख्यालय शहडोल में प्रभारी मंत्री करेंगे ध्वजारोहण
प्रदेश शासन के पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार) विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति कल्याण पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामखेलावन पटेल 26 जनवरी 2022 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्थानीय महात्मा गांधी स्टेडियम शहडोल के मुख्य कार्यक्रम में ध्वजारोहण करेंगे। प्रभारी मंत्री एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री पटेल का प्रातः 8ः59 बजे आगमन होगा, प्रातः 9 बजे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। प्रातः 9ः05 बजे परेड का निरीक्षण, प्रातः 9ः15 बजे माननीय मुख्यमंत्री जी मध्यप्रदेश शासन का संदेश वाचन, 9ः30 बजे गुब्बारा का छोड़ा जाना एवं मार्च पास्ट एवं 9ः50 बजे झांकियों का प्रदर्शन 10ः10 बजे पुरूस्कार वितरण एवं प्रातः 10ः30 बजे कार्यक्रम का समापन होगा।