परिवहनकर्ता के रसूख से हजारों क्विंटल धान खराब
★लापरवाही से खराब हुई धान की भरपाई ट्रांसपोर्टर से
उमरिया।। जिले में रसूखदार धान परिवहनकर्ता के रसूख से उपार्जन केंद्रों पर धान का अंबार,धान के खराब होने का खतरा,कांग्रेस नेता ने ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेट करने, की मांग
उमरिया जिले के खरीदी केंद्रों मे हजारों क्विंटल धान बारिश के पानी मे भीगने के बावजूद, खरीदी केंद्रों में धान का अंबार लगा है और समय पर ट्रांसपोर्टर द्वारा उठाव नही किया जा रहा है जिससे धान के खराब होने और सड़ने का खतरा उत्पन्न हो गया है,वहीं अब कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव अजय सिंह ने परिवहन कर्ता पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ट्रांसपोर्टर खरीफ उपार्जन के अनुबंधों व शर्तों का उल्लंघन कर राजनीतिक रसूख के चलते प्रशासन के निर्देशों की लगातार अवहेलना कर रहा है जिस कारण प्रशासन को ऐसे परिवहनकर्ता को ब्लैकलिस्ट किए जाने की कार्यवाही करनी चाहिए। वही मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के द्वारा धान परिवहन के लिए स्थानीय स्तर पर ट्रकों की व्यवस्था कराने के वावजूद भी परिवहन की हालात बद्दतर बनी हुई है,जिससे अब कलेक्टर द्वारा परिवहनकर्ता की लापरवाही से हुए नुकसान की भरपाई उसी से कराने की बात कही जा रही है है।