मुख्यमंत्री के साथ तृप्त सेवा संस्थान ने किया वृक्षारोपण
मोहम्मद शकील,। तृप्त सामाजिक सेवा संस्थान की टीम मुख्यमंत्री माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान के साथ स्मार्ट पार्क में सप्तपरिण्ण और फाईकस का पौधा लगाया गया। तृप्त संस्थान द्वारा मुख्यमंत्री जी को मिटी से बने बॉटल देकर मिट्टी से बनी चीजों को इस्तेमाल करना जागरूकता शुरू किया गया एवं प्लांट गिफ्ट किया गया, साथ ही श्री शिवराज सिंह जी ने तृप्त सामाजिक सेवा संस्थान की टीम से बात की ओर संस्थान के काम की जानकारी ली एवं इसी तरह आगे बढ़ने का प्रोत्शाहन बहनों को दिया गया
भोपाल के स्मार्ट पार्क में सामाजिक सेवा संस्था 'तृप्त' की सुश्री तृप्ति साहू, सुश्री शैलजा सविता, सुश्री शिवानी रजक के साथ सप्तपर्णी और फाइकस का पौधा लगाया। तृप्त संस्था विगत 02 वर्ष से भोपाल व रायसेन की झुग्गी बस्तियों में "चुप्पी तोड़ो शक्ति बनो" अभियान के माध्यम से महिलाओं एवं बच्चियों को स्वास्थ्य संबंधी महावारी से जुड़ी जानकारी देकर कपड़ा न इस्तेमाल करना जागरूक करने का कार्य कर रही है। तृप्त संस्थान की "उत्सव", "आओ उनके घरों में कुछ खुशियां लायें" टीम द्वारा खास उत्सव या जन्मदिन पर असहाय लोगों के बीच खुशियां मनाते हैं और उन्हें कपड़े, शॉल, जूते, खाना, अनाज, किताब, कॉपी प्रदान करते हैं। मुख्यमंत्री जी द्वारा स्ंस्थान को उनके पुनीत कार्यों के लिए अपनी शुभकामनाएं देता हूं।