राहुल अगवानी बने बजरंग दल के नगर उपाध्यक्ष
राहुल अगवानी बने नगर उपाध्यक्ष,बजरंग दल की शहडोल जिला बैठक संपन्न,
शहडोल।। शहडोल जिले के राष्ट्रीय बजरंग दल की मासिक जिला बैठक स्थानीय मोहन राम मंदिर में एएचपी प्रांत महामंत्री एड.श्री रमेश त्रिपाठी व बजरंग दल के संभाग अध्यक्ष शक्ति सिंह चंदेल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक धार्मिक गीतों एवं राम महामंत्र के साँथ प्रारंभ की गई बैठक के विषय में अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद् व राष्ट्रीय बजरंग दल के संस्थापक अध्यक्ष माननीय श्री प्रवीण भाई जी तोगड़िया के शहडोल आगमन में स्वागत, सभा एवं प्रवास की योजना के सांथ सांथ शहडोल नगर पद अधिकारियों की नियुक्तियां भी की गई है। बैठक में प्रांत महामंत्री श्री रमेश जी त्रिपाठी ने बताया की माननीय तोगड़िया जी के शहडोल आगमन को लेकर चूंकि कोविड काल चल रहा है तोगड़िया जी का कहना है की आयोजन से महत्वपूर्ण हमारे कार्यकर्ताओं की सुरक्षा महत्वपूर्ण है कोविड काल के समय स्वास्थ्य पर दुर्प्रभाव पड सकता है अतैव योजनाओं को सुरक्षित रूप से कार्यरूप देने हेतु दिनांक 17/01/2022 को विडिओ कांफ़्रेसिगके माध्यम से महाकौशल प्रांत की बैठक की जाएगी ओर बैढ़क में चर्चा के दौरान आगामी कार्यक्रम की रुप रेखा तैयार की जाएगी सांथ ही बैठक में राष्ट्रीय बजरंग दल के नव नियुक्त पदाधिकारियों में शहडोल श्री राहुल अंगवानी नगर उपाध्यक्ष को बधाई एवं शुभकामनाये दी गई।
बधाई देने वालों में यश वासवानी, अंकित शुक्ला, शिवकांत शुक्ला , अरुण यादव, निखिल द्विवेदी प्रभारी, विकाश मिश्रा रामचन्द्र, सतेंद्र मिश्रा व मंयक तिवारी जुनैद खान गौरव शुभम शामिल थे, इसके अलावा रमेश त्रिपाठी शक्ति सिंह शुभम सिंह विसेन, देवेंद्र कुमार, रोहित पांडे, विकास सचदेव, शिव कांत शुक्ला, अंकित शुक्ला,राकेश त्रिपाठी,अरुण यादव, विकास कुमार मिश्रा, यश वासवानी, राज सिंह, मयंक तिवारी, गणेश कुमार केवट, अजीत राव, निखिल द्विवेदी, गौरव ख्यानी, सुबोध कांत द्विवेदी, एवं राष्ट्रीय बजरंगदल शहडोल के कार्यकर्ता उपस्थित थे,बैठक में सभी नेे नवनियुक्त पदाधिकारी को बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की है दी।