सभी के जीवन को सुरक्षित रखना हमारा कर्तव्य:मीना सिंह
प्रभारी मंत्री सुश्री मीना सिंह ने वर्चुअल मीटिंग में कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को दृष्टिगत रख कोविड जांच बढ़ाया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमति व्यक्तियों की हिस्ट्री ज्ञात कर संबंधितों का भी टेस्ट कराया जाय। ज्यादा से ज्यादा कोविड जांच होने से समय पर कोरोना ईलाज प्रारंभ कर संबंधितों की मानीटरिंग सुनिश्चित की जा सकती है। उन्होंने कमेटी के सदस्य, जनप्रतिनिधियों के सुझाव पर विचार करते हुए जिले में मेला तथा हाट बाजारों को प्रतिबंधित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले के सभी दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन तथा मास्क नहीं तो सामान नहीं का पालन सुनिश्चित कराया जाए। प्रभारी मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कहा कि प्रशासन एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा जिले के सार्वजनिक स्थानों पर सक्रिय रहकर रोको-टोको अभियान के अंतर्गत लोगों को समझाईश दें तथा जुर्माने की कार्यवाही भी की जाए। उन्होंने जिले के स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी देते हुए जिला चिकित्सालय में स्थापित 500 एलपीएम क्षमता के ऑक्सीजन प्लांट को शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए।