सभी के जीवन को सुरक्षित रखना हमारा कर्तव्य:मीना सिंह

कोरोना वायरस (ओमिक्रान वेरियंट) की संक्रमण दर तीव्रता से वृद्धि होने के कारण जिले में विशेष सतर्कता तथा बचाव आवष्यक है। जनता के प्रति जवाबदेही होने से सबकी जान को सुरक्षित रखना हमारा कर्तव्य है। स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए हर संभव सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा। उक्ताषय के विचार मध्यप्रदेश शासन के जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री तथा जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री मीना सिंह ने जिला क्राईसेस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों से वर्चुअल मीटिंग में व्यक्त किए। वर्चुअल मीटिंग में मध्यप्रदेश शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह, विधायक पुष्पराजगढ़ श्री फुन्देलाल सिंह, कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक श्री अखिल पटेल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हर्षल पंचोली, अपर कलेक्टर श्री सरोधन सिंह, पूर्व विधायक श्री रामलाल रौतेल, श्री दिलीप जायसवाल, श्री सुदामा सिंह सिंग्राम, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रूपमती सिंह सहित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगणों ने भाग लिया

            प्रभारी मंत्री सुश्री मीना सिंह ने वर्चुअल मीटिंग में कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को दृष्टिगत रख कोविड जांच बढ़ाया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमति व्यक्तियों की हिस्ट्री ज्ञात कर संबंधितों का भी टेस्ट कराया जाय। ज्यादा से ज्यादा कोविड जांच होने से समय पर कोरोना ईलाज प्रारंभ कर संबंधितों की मानीटरिंग सुनिश्चित की जा सकती है। उन्होंने कमेटी के सदस्य, जनप्रतिनिधियों के सुझाव पर विचार करते हुए जिले में मेला तथा हाट बाजारों को प्रतिबंधित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले के सभी दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन तथा मास्क नहीं तो सामान नहीं का पालन सुनिश्चित कराया जाए। प्रभारी मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कहा कि प्रशासन एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा जिले के सार्वजनिक स्थानों पर सक्रिय रहकर रोको-टोको अभियान के अंतर्गत लोगों को समझाईश दें तथा जुर्माने की कार्यवाही भी की जाए। उन्होंने जिले के स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी देते हुए जिला चिकित्सालय में स्थापित 500 एलपीएम क्षमता के ऑक्सीजन प्लांट को शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए।

Popular posts from this blog

सगाई के दिन प्रेमी ने प्रेमिका का किया काम-तमाम

अमलाई थाना प्रभारी मो. समीर को प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने किया सम्मानित

कोतमा थाना प्रभारी अजय कुमार को प्रभारी मंत्री मीना सिंह ,कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित