शहडोल-बुढ़ार हाइवे के बीच दर्दनाक हादसा

 रेत से लदे ट्रक के पीछे घुसे बाइक सवार, मौत ,शहडोल बुढ़ार हाइवे के बीच दर्दनाक हादसा

मोहम्मद शकील/शहडोल। शहडोल बुढार के बीच लालपुर गांव में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। पल्सर बाइक सवार दो युवक रेत से लदे वाहन क्रमांक एमपी 18 जीए 3978 के पीछे जा घुसे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया यह हादसा चलते वाहनों में हुआ है। रेत से लदा ट्रक बुढार से शहडोल की तरफ आ रहा था और बाइक सवार भी बुढार से शहडोल की तरफ आ रहे थे। बाइक सवार युवक आगे चल रहे ट्रक में पीछे से जा घुसे।

टक्कर इतनी तेज थी की ट्रक के पीछे बाइक फसकर 300 से ज्यादा मीटर घिसटती रही। ट्रक खड़ा होने के बाद भी लोग बाइक को ट्रक से नहीं निकाल पाए। रेत से लदे ट्रक का चालक मौके पर वाहन छोड़कर भाग गया। बाइक में सवार दोनों युवक घरौल मोहल्ला शहडोल के रहने वाले हैं। अभिमन्यु चौधरी नाम के युवक को जीवित अवस्था में जिला अस्पताल शहडोल ले जाया गया है। वहीं मौके पर एक युवक ने दम तोड दिया है। दोनों बाइक सवार युवक अमलाई से शहडोल आ रहे थे !

Popular posts from this blog

सगाई के दिन प्रेमी ने प्रेमिका का किया काम-तमाम

अमलाई थाना प्रभारी मो. समीर को प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने किया सम्मानित

कोतमा थाना प्रभारी अजय कुमार को प्रभारी मंत्री मीना सिंह ,कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित