आपसी समझौते से हो अधिकाधिक प्रकरणों का निराकरण:डीजे

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने नेशनल लोक अदालत की तैयारियों की समीक्षा की।

उमरिया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री सनत कुमार कश्यप द्वारा गत दिवस समस्त न्यायिक अधिकारियों की बैठक लेकर आगामी 12 मार्च 2022 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के तैयारियों की समीक्षा की गई।

बैठक मे लंबित प्रकरण एवं उनमे से नेशनल लोक अदालत मे निराकृत हो सकने वाले प्रकरणों की संख्या पर चर्चा हुई। प्रधान जिला न्यायाधीश ने जिला एवं तहसील मुख्यालय मे पदस्थ न्यायाधीशगणो को निर्देशित किया है कि नेशनल लोग अदालत मे अधिक से अधिक प्रकरणो का आपसी समझौतों के तहत निराकरण कराने का प्रयास करें। बैठक का आयोजन प्रधान जिला न्यायाधीश उमरिया के बैठक कक्ष मे हाईब्रिड तरीके से किया गया। इस अवसर पर मुख्यालय मे पदस्थ न्यायाधीशगण उपस्थित थे जबकि तहसील न्यायालय मे पदस्थ न्यायाधीशगणो ने इसमे वर्चुअल तरीके से हिस्सा लिया।

Popular posts from this blog

सगाई के दिन प्रेमी ने प्रेमिका का किया काम-तमाम

अमलाई थाना प्रभारी मो. समीर को प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने किया सम्मानित

कोतमा थाना प्रभारी अजय कुमार को प्रभारी मंत्री मीना सिंह ,कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित