सूदखोरी और फरियादी के खाते में अपना मोबाईल नंबर लिंक कर ऑनलाइन फ्राड के आरोप में ऋषभ उर्फ चिंटू सोनी गिरफ्तार

 

मोहम्मद शकील शहडोल/धनपुरी। पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अवधेश कुमार गोस्वामी द्वारा शहडोल जिले में सूदखोरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन शंखनाथ के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शहडोल श्री मुकेश वैश्य तथा एसडीओपी महोदय धनपुरी श्री राघवेंद्र द्विवेदी के मार्गदर्शन में दिनांक 01-01- 2022 को फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी ऋषभ उर्फ चिंटू सोनी पिता नरेश सोनी निवासी वार्ड नंबर 12 धनपुरी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 03/22 धारा 420, 384, 386 ता.हि.म. प्र. ऋणियो का संरक्षण अधिनियम पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही थी विवेचना दौरान फरियादी के द्वारा बताया गया कि आरोपी चिंटू सोनी द्वारा अपना मोबाइल नंबर उसके वेतन खाते में लिंक करवा कर सालों से उसके पैसे अपने खाते में ट्रांसफर कर लेता था और मोबाइल नंबर के माध्यम से उसके खाते को ऑनलाइन बैंकिंग, फोन पे और पेटीएम से जोड़कर फरियादी के कम पढ़े लिखे होने का फायदा उठाकर लाखों का चूना लगाकर ब्याज के नाम पर पैसे वसूलता रहा जब बैंक से जानकारी ली गई तो मालूम चला कि फरियादी के खाते में आरोपी चिंटू सोनी का मोबाइल नंबर लिंक था और आरोपी ने दो बार चेक के माध्यम से स्वयं राशि भर कर उसकी अज्ञानता का फायदा उठाकर एवं धोखाधड़ी कर पैसे निकाल लिया ।  आरोपी को दिनांक 24-01-2022 को गिरफ्तार कर आरोपी से धोखाधड़ी में प्रयुक्त मोबाइल एवं सिम कार्ड तथा 4 फरियादी के खाते के हस्ताक्षर सुदा खाली चेक जप्त किए गए हैं । आरोपी ने पूछताछ पर बताया कि अब तक करीबन ₹300000 से ₹500000 ब्याज के नाम पर धोखाधड़ी कर वसूल लिए है । प्रकरण में आरोपी के द्वारा कूट रचना कर चेक के माध्यम से पैसे निकालने पर एवं फरियादी के खाते में अपना मोबाइल नंबर लिखकर ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से फ्रॉड करने पर धारा 467,468,471 भा.द.वि. एवं आईटी एक्ट धाराओं का इजाफा किया गया है। उक्त आरोपी के विरुद्ध थाने में पूर्व से ही कई अपराध पंजीबद्ध है जो कि थाने का लिस्टेट अपराधी है। उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी धनपुरी निरीक्षक संजय जायसवाल के नेतृत्व में सउनि गुलाम हुसैन, आरक्षक वीरेंद्र, अमित, अजय सिंह, राजेश की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।

Popular posts from this blog

सगाई के दिन प्रेमी ने प्रेमिका का किया काम-तमाम

अमलाई थाना प्रभारी मो. समीर को प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने किया सम्मानित

कोतमा थाना प्रभारी अजय कुमार को प्रभारी मंत्री मीना सिंह ,कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित