अगसिया बाई का पक्के मकान का सपना हुआ साकार
श्रीमती अगसिया बाई का कहना है कि मुझे पक्के मकान बनवाने का एक सपना था इसके लिए काफी प्रयास कर रही थी कि लेकिन मेरी आर्थिक स्थिति मजबूत नही थी और मै खुद के पैसे से पक्के मकान बनवाना चाहती थी पर पक्के मकान बनवाने में असफल रही। एक दिन उन्हे ग्राम पंचायत विजयसोता के सचिव द्वारा पीएम आवास योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई और कहा कि आप पीएम आवास योजना हेतु पात्र है। उन्होंने मुझे पीएम आवास योजना का लाभ लेने हेतु कहा। फिर मैं प्रधानमंत्री आवास हेतु आवेदन किया और प्रथम एवं द्वितीय किश्तों में मुझे पैसा प्राप्त हुआ।
उन्होंने कहा कि मेरा मकान अब पूर्ण हो चुका है और गृह प्रवेश कर अब मक्के मकान में रहने लगी हूं और मेरा सपना पक्के मकान का पूरा हुआ इसके लिए मैं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य, सीईओ जिला पंचायत श्री मेहताब सिंह सहित जिला प्रशासन, पंचायत विभाग के अन्य अधिकारियों को धन्यवाद देती हूं कि मेरी आर्थिक स्थिति मजबूत न होने के कारण भी शासन द्वारा संचालित जनहितकारी योजना पीएम आवास के तहत मेरा पक्के मकान का सपना साकार हुआ।