तीस हजार का इनामी फरार आरोपी गिरफ्तार
मोहम्मद शकील/ शहडोल। पुलिस अधीक्षक शहडोल श्री अवधेश कुमार गोस्वामी द्वारा महिला संबंधी अपराधों में फरार एवं उद्घोषित फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहडोल श्री मुकेश वैश्य के मार्गदर्शन में सभी थाना प्रभारियों एवं स्पेशल टीम को भी निर्देशित किया गया था। थाना देवलोंद के नाबालिग का अपहरण एवं बलात्कार एवं पास्को एक्ट के प्रकरण में घटना दिनांक 18-1-2020 से आरोपी तरुण कुमार बंसल उर्फ खेलावन बंसल पिता नन्हेलाल बंसल उम्र 24 साल निवासी ग्राम जकिरा टोला हिनौती थाना देवलोंद के विरुद्ध नाबालिग लड़की के अपहरण एवं दुष्कर्म की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही थी । आरोपी तरुण कुमार बंसल उर्फ खेलावन बंसल घटना दिनांक से ही नाबालिग लड़की को लेकर सकुनत से फरार चल रहा था प्रकरण की विवेचना के दौरान पुलिस थाना देवलोंद द्वारा पूर्व में अपह्रत नाबालिग लड़की को एक वर्ष पश्चात दिनांक 21-01-2021 को दस्तयाब किया गया था किंतु आरोपी फरार चल रहा था l महिला संबंधी अपराधों की महत्वता को दृष्टिगत रखते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन के द्वारा ₹30000 की इनामी घोषणा जारी की गई थी ! एसपी स्पेशल टीम द्वारा लगातार इस प्रकरण पर सूक्ष्म निगाह रखी जाकर तकनीकी विवेचना जारी रखी गई थी जिसमें मुखबीर के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई की आरोपी तरुण कुमार बंसल उर्फ खेलावन बंसल विगत कुछ दिनों से पुणे एवं मुंबई के लंबे समय की फरारी उपरांत अपने जीजा दिवाकर बंसल उर्फ दीपक बंसल के मडवा थाना गोविंदगढ़ जिला रीवा स्थित निवास पर फरारी काट रहा है प्राप्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए प्राप्त निर्देशन में एसपी स्पेशल टीम द्वारा थाना देवबंद के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए आरोपी तरुण कुमार बंसल उर्फ खेलावन बंसल को घटना के 2 वर्ष पश्चात हिरासत में लेकर थाना देवलोंद को सुपुर्द किया गया जहां आरोपी को माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया है !
उल्लेखनीय है कि एसपी की स्पेशल टीम ने पहले स्थाई वारंटी राहुल पासवान को हिरासत में लेकर जयसिंहनगर मे सुपुर्द किया उसके बाद स्पेशल टीम ने दुष्कर्म के प्रकरण में फरार 10000 की इनामी आरोपी रजा मोहम्मद निवासी खैरहा को हिरासत में लिया उसके बाद शहडोल एसपी की स्पेशल टीम ने 2 साल से फरार दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार उक्त आरोपी की गिरफ्तारी में एसपी स्पेशल टीम के सउनि(अ) अमित दीक्षित, आरक्षक गिरीश मिश्रा, अभिषेक दिक्षित और थाना देवलोंद के आरक्षक मुकेश बघेल, हिमवंतचंद्र मिश्रा और दिव्यप्रकाश की महत्वपूर्ण भूमिका रही है !
रिपोर्टर-मोहम्मद शकील-8871789476