मुरेरगढ़ ट्राफी पर वीएलसीसी धनपुरी का कब्जा

छत्तीसगढ़ के जनकपुर के 11वें संस्करण को भी वी.एल.सी.सी धनपुरी ने किया अपने कब्जे पर
छत्तीसगढ़ के जनकपुर पर फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब के द्वारा कराई जा रही मुरेर गढ़ क्रिकेट प्रतियोगिता के 11वें संस्करण का फाइनल मैच जीत वीएलसीसी धनपुरी ने अपना दबदबा कायम रखा, प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की 16 टीमों ने भाग लिया जिसमें चिरमिरी हनुमानगढ़ रीवा कमजोर व्यवहारी जैसी कई नामी ग्रामीण टीमें ने हिस्सा लिया,अंततः फाइनल मैच जो की वीएलसीसी धनपुरी और बहगढ़ स्पोटिंग के मध्य खेला गया! जिसमें टॉस जीतकर बहगढ के कप्तान ने पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया और आमंत्रित किया वीएलसीसी धनपुरी को पहले बल्लेबाजी करने के लिए, पहले बल्लेबाजी करते हुए बी.एल.सी.सी धनपुरी ने निर्धारित 20 ओवरो में 8 विकेट गंवाते हुए अनुराग शुक्ला की 52 और नीरज सिंह के 49 एवं अंकित की 8 गेंदों में 28 रनों के योगदान से बहगढ सामने 214 रनों का लक्ष्य रखा, लक्ष्य का पीछा करने उतरी बहगढ स्पोटिंग 20 ऑवरो में 9 विकेट गवाते हुए 200 रन ही बना पाई और वीएलसीसी धनपुरी ने इस प्रतियोगिता को 13 रनों से जीत लिया, बहगड की ओर से बल्लेबाज़ श्यामू ने 51, शुभम सिंह ने 40 रन एवं फारूक ने 38 रनों की पारी खेली जबकि वी.एल.सी.सी धनपुरी के तरफ से सचिन तांबा ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया साथ ही गौरव सिंह के शानदार 3 विकेट लेने पर उन्हें मैन आफ द मैच बने, और मैन आफ द सीरीज श्यामू रहे l विजेता टीम वीएलसीसी धनपुरी के कप्तान अंकित सिंह को ₹51000 की नगद राशि एवं चमचमाती ट्राफी से नवाजा गया,वही प्रतियोगिता की उपविजेता रही टीम बहगड़ के कप्तान संतोष सिंह को ₹21000 नगद एवं उप विजेता ट्रॉफी से नवाजा गया, और जीत के बाद धनपुरी पौहची टीम के हौसला अफजाई के लिए OEG कंपनी के मैनेजर इरशाद अहमद ने प्रत्येक खिलाड़ी को एक एक हजार की प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की गई l

                     मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह , विशिष्ट अतिथि समाज समाज सेवा समिति जनकपुर के अध्यक्ष श्री डेनियल पटेल, विधानसभा भरतपुर प्रभारी अवधेश सिंह , मुरेरगढ़ प्रतियोगिता के संरक्षक तीर्थराज शुक्ला,विधायक प्रतिनिधि अंकुर प्रताप सिंह, जनपद सदस्य माया प्रताप सिंह थाना प्रभारी जनकपुर अजय बघेल,मंडल अध्यक्ष भाजपा जनकपुर पवन शुक्ला आदि उपस्थित रहे।आयोजन समिति में.. अंकुर प्रताप सिंह, संजय पटेल, दीपक सिंह, एम. डी शाहबाज, सुभाष  घोस, बलराज मिश्रा, दीपक जायसवाल सहित पूरी फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब की टीम ने अपना दाईत्व निभाया l

Popular posts from this blog

सगाई के दिन प्रेमी ने प्रेमिका का किया काम-तमाम

अमलाई थाना प्रभारी मो. समीर को प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने किया सम्मानित

कोतमा थाना प्रभारी अजय कुमार को प्रभारी मंत्री मीना सिंह ,कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित