मंत्री को अपने बीच पाकर खुशी से गदगद हुए ग्रामीण

उमरिया।।  मध्यप्रदेश शासन की जनजाति कार्य विभाग मंत्री सुश्री मीना सिंह इन दिनों अपने गृह जिले के प्रवास पर हैं और उनके द्वारा लगातार जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया जा रहा है, क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों के लोगों से मिलना और उनका हाल-चाल जानने का सिलसिला जारी है। 
इसी क्रम में गत दिवस मंत्री सुश्री मीना सिंह क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों जिनमें पनपथा, चिल्हारी,चंदसुरा ,चितरव, हरदी, भोलगढ़,देवरी, छपरौड, मानपुर सहित दर्जनों गांव का दौरा कर ग्रामीणजनो के बीच पहुंचकर उनका हाल जाना है, इसके अलावा ग्रामीणों ने भी अपनी तमाम समस्याओं-परेशानियों को मंत्री जी से साझा करते है वही मंत्री भी बिना देर किए उनकी समस्याओं एवं परेशानियों का निराकरण करने लग जाती हैं, इस बीच सबसे अहम बात यह कि ग्रामीणजन अपने बीच अपने  लोकप्रिय नेत्री, मंत्री मीना सिंह को पाकर खुशी से गदगद हो जाते हैं, हालांकि मंत्री मीना सिंह का प्रयास रहता है कि वे हमेशा से लगातार क्षेत्रवासियों के ही बीच में रहती हैं वे अपने निवास पर भी जिले भर के लोगों से बराबर मुलाकात करती हैं और हमेशा से उनकी समस्याओं का निराकरण कराती हैं। वर्तमान में मीना सिंह को मंत्री होने के कारण क्षेत्र व जिले के साथ साथ पूरे प्रदेश की भी जिम्मेदारी है जिसके कारण उन्हें राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के तमाम जिलों का दौरा करना पड़ता है, बावजूद इसके गृह जिला सहित विधानसभा क्षेत्र में लोंगो से उनका लगातार संपर्क बना रहता है जिससे उनके क्षेत्र के रहवासियों की समस्या-परेशानी का निराकरण बराबर होता रहता है। 
क्षेत्र के दौरे में मुख्य रूप से मंत्री मीना सिंह के द्वारा कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए क्षेत्रवासियों से  कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील करते हुए सभी को घर से बाहर निकलते समय मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने,भीड़ भाड़ वाले इलाके नही जाने और अपने हाथों को धोने की समझाईस दी जा रही है।

Popular posts from this blog

सगाई के दिन प्रेमी ने प्रेमिका का किया काम-तमाम

अमलाई थाना प्रभारी मो. समीर को प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने किया सम्मानित

कोतमा थाना प्रभारी अजय कुमार को प्रभारी मंत्री मीना सिंह ,कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित