एक्शन मोड में मंत्री मीना सिंह

उमरिया/पाली।। मध्यप्रदेश शासन की जनजाति कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने बैठक के दौरान एक्शन मोड में नजर आई मंत्री ने बैठक में सभी विभागीय कार्यों की समीक्षा की और कार्यों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को चेतावनी भी दी है वहीं इस दौरान मंत्री ने कोरोनावायरस की लहर को देखते हुए कोरोना की गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है। 

जिले के पाली जनपद कार्यालय में  मंत्री सुश्री  मीना सिंह ने समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शासन के निर्देशानुसार सभी कार्य समय सीमा पर पूर्ण कराए जाएं शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की जानकारी लेते हुए मंत्री मीना सिंह ने कहा कि गरीबों और जरूरतमंदों को हितग्राही मूलक योजनाओं से जोड़े और ज्यादा से ज्यादा लाभ उन तक  पहुंचाएं, जनपद स्तर पर हो रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को लेकर उन्होंने कहा कि शासन की राशि का दुरुपयोग ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए मंत्री ने कहा कि पेंशन व खाद्यान्न योजना का लाभ पात्र हितग्राहियों को बिना किसी परेशानी के मिले पीएम आवास योजना के तहत बने मकानों से पानी रिसने की शिकायतों को लेकर मंत्री ने नाराजगी जाहिर करते हुए गुणवत्ता में सुधार करने की हिदायत दी है।

वहीं  मंत्री सुश्री मीना सिंह ने आम जनों से अपील करते हुए कहा है कि वे अपने, ग्राम, क्षेत्र, समाज, जिला एवं प्रदेश की सुरक्षा के लिए घर से निकलतें समय मास्क का उपयोग आवश्यक रूप से करें तथा घर में प्रवेश करते समय अपनें हाथों को सेनेटाईज करें। सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें। शासन द्वारा जारी कोविड 19 के प्रोटोकाल का पालन करें। उन्होंने पेट्रोल पंप संचालक, किराना दुकान संचालक, व्यवसायियों से कहा है कि  वे स्वयं तो मास्क का उपयोग करें ही साथ ही दुकान तक आने वालें ग्राहकों को भी मास्क लगाकर दुकान तक आनें के लिए प्रेरित करें। मास्क हमें कोरोना से लड़ने में सहायक सिद्ध होगा। दुकानों में सोशल डिस्टेसिंग का पालन हो, इस बात का भी ध्यान रखा जाए। 

Popular posts from this blog

सगाई के दिन प्रेमी ने प्रेमिका का किया काम-तमाम

अमलाई थाना प्रभारी मो. समीर को प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने किया सम्मानित

कोतमा थाना प्रभारी अजय कुमार को प्रभारी मंत्री मीना सिंह ,कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित