समनू कोल के घर पर भोजन और सोहन चर्मकार का सम्मान करेंगे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष
उमरिया। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा 23 जनवरी को उमरिया प्रवास पर रहेंगे।
श्री शर्मा प्रातः 9 बजे बांधवगढ विधानसभा के नौरोजाबाद मंडल में ज्वाला माता मंदिर में दर्शन एवं पुजारियों से संपर्क करेंगे। प्रातः 9.40 बजे बांधवगढ़ विधानसभा के बूथ क्रमांक 204 पठारी में बूथ समिति अध्यक्ष श्री राघवेन्द्र गौतम के निवास पहुंचेंगे। प्रातः 10.30 बजे बूथ क्रमांक 204 के पन्ना अध्यक्ष श्री सीताशरण सिंह के निवास पर पन्ना समिति की बैठक में शामिल होंगे। प्रातः 11.30 बजे बूथ क्रमांक 204 के मतदाताओं से संपर्क करेंगे। दोपहर 12.45 बजे प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही श्री समनू कोल के निवास पहुंचकर भोजन करेंगे। श्री शर्मा दोपहर 2 बजे बूथ क्रमांक 204 में प्रधानमंत्री एवं उज्जवला योजना हितग्राहियों से मुलाकात करेंगे। कमल पुष्प अभियान के अंतर्गत शाम 4.30 बजे वरिष्ठ नेता श्री सोहन चर्मकार के निवास पहुंचकर उनका सम्मान करेंगे। शाम 5 बजे बूथ कार्यकर्ता श्री विजय सिंह राठौर के निवास पहुंचेंगे। श्री शर्मा शाम 5.30 बजे जबलपुर रवाना होंगे।