नेताओं की टेंशन बढ़ा देने वाली खबर
MP: जूठे वादे करने वाले नेताओं की अब खैर नही,चुनाव के समय वोट मांगने और फिर दोबारा मुड़कर नहीं देखने वाले जनप्रतिनिधियों को अब जनता सिखाएगी सबक,नेताओं के खिलाफ एफआईआर तक दर्ज कराने उठी मांग।
यह खबर उन सभी लापरवाह और निरंकुश नेताओं की टेंशन बढ़ा देने वाली है जो चुनाव के समय जनता से वादे तो करते है लेकिन पूरा नही करते ,इतना ही नही चुनाव जीतने के बाद फिर दोबारा उस क्षेत्र या गांव लौटकर भी नही जाते है।ताजा घटनाक्रम अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ इलाके से है जहां बैगा समुदाय के लोग अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए थाना राजेन्द्रग्राम पहुंचकर एफआईआर दर्ज करने की लिखित शिकायत की है बैगाओं का दावा है कि क्षेत्र के नेता चुनाव जीतने के बाद उनकी सुध तक नही ली और उनके द्वारा किये गए वादे भी आज तक पूरे नही हुए।
दरअसल यह पूरा मामला दूषित पानी पीने से 3 बैगा महिलाओं की मौत से जुड़ा है जिस कारण नाराज ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक फुन्देलाल और सांसद हिमाद्री सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने थाना राजेन्द्रग्राम में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।https://youtu.be/LIo99nRFm70
बता दे कि विलुप्ति के कगार पर पहुंच चुकी विशेष पिछड़ी जनजाति के रूप में चिन्हित बैगा जनजाति के उत्थान के लिए सरकारें भरसक प्रयास कर रही है अनेकों योजनाए चलाकर उनका जीवन स्तर उठाने के प्रयत्न किए जा रहे है, लेकिन धरातल में आज भी बैगा समुदाय और बैगा बस्ती बदहाल है