सारनाथ, रीवा बिलासपुर ट्रेन रोकी जाए

 नागरिक मंच ने रेल्वे को सौपा ज्ञापन


उमरिया।। पूर्व कार्यकम के अनुसार ट्रेन और स्थानीय माँगो को लेकर जिला नागरिक मंच उमरिया ने जीएम  बिलासपुर के नाम का ज्ञापन सौंपा है।



जिला नागरिक मंच उमरिया ने आज महाप्रधक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर ज़ोन के नाम का ज्ञापन स्टेशन मास्टर उमरिया को दिया  जिसने उमरिया में पूर्व से रूकने वाली सारनाथ और बिलासपुर रीवा ट्रेन उमरिया स्टेशन में नही रूकने पर ट्रेन को पूर्व की भांति रोका जाए सहित कोच डिस्प्ले ,ओवर ब्रिज ,विकटगंज तरफ़ रोड सिंगलटोल में अंडर ब्रिज और ओ बी सहित पूर्व से स्वीकृत माँगो का तत्काल क्रियान्वयन किये जाने का ज्ञापन दिया दिए गए ज्ञापन में इस बात पर भी जोर दिया गया कि माँगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन किया जाएगा जिसकी जवाबदारी रेलवे की होगी ।

इस अवसर पर पुस्पराज सिंह अधिवक्ता, व्यापारी संघ अध्यक्ष राकेश सिंह, सिंधी समाज के अध्यक्ष शंभुलाल खट्टर,  चेम्बर ओफ़ कामर्श के दिलीप सचदेव, व्यापारी संघ के विमल खंडेलवाल,  सुरेश सचदेव असलमअली, अधिवक्ता चंद्रप्रताप तिवारी, असलम शेर, शाहरुख़ खान ,आशीष पाण्डये, सत्यम त्रिपाठी, नानकराम, दीपेन्द्र तिवारी, सुभाम तिवारी, खेमचंद कोतवानी ,अमर खियानी,  सूरज वधवानी, सोनू गुप्ता ,छगन लाल बरमन सहित भारी संख्या में नागरिक पत्रकार समाजसेवी उपस्थित रहे जिला नागरिक मंच उमरिया ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया और आगे के लड़ाई के लिए सहयोग की अपेक्षाकी है

Popular posts from this blog

सगाई के दिन प्रेमी ने प्रेमिका का किया काम-तमाम

अमलाई थाना प्रभारी मो. समीर को प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने किया सम्मानित

कोतमा थाना प्रभारी अजय कुमार को प्रभारी मंत्री मीना सिंह ,कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित