26 जनवरी को शुष्क दिवस घोषित

 

26 जनवरी को शुष्क दिवस घोषित, 

मदिरा का क्रय, विक्रय एवं परिवहन पूर्णत प्रतिबंधित,  

मोहम्मद शकील शहडोल। प्रभारी कलेक्टर श्री अर्पित वर्मा ने 26 जनवरी 2022 को गणतंत्र दिवस को दृष्टिगत रखते हुए मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 24 की उपधारा (1) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग कर शहडोल जिले में लोक शांति के परिक्षण हेतु 26 जनवरी 2022 को शुष्क दिवस घोषित किया है तथा घोषित शुष्क दिवस 26 जनवरी 2022 को जिले की समस्त देशी विदेशी मदिरा दुकाने, होटल बार (एफ. एल.-3), रिटेल आउटलेट ( वाईन शाप ) तथा देशी मद्यभाण्डागार, विदेशी मद्यभाण्डागार से मदिरा का क्रय, विक्रय एवं परिवहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

Popular posts from this blog

सगाई के दिन प्रेमी ने प्रेमिका का किया काम-तमाम

अमलाई थाना प्रभारी मो. समीर को प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने किया सम्मानित

कोतमा थाना प्रभारी अजय कुमार को प्रभारी मंत्री मीना सिंह ,कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित