20 जनवरी के बाद रोकी जाएगी रेल:नागरिक मंच
रेल सुविधाओं के विस्तार को लेकर जिला नागरिक मंच की आवश्यक बैठक संपन्न
उमरिया ।। शहर के सिंधी धर्मशाला में आज शनिवार को जिला नागरिक मंच की आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई जिसमें उमरिया रेलवे स्टेशन में सारनाथ, रीवा- बिलासपुर सवारी ट्रेनों को रोके जाने के 1 जनवरी को सौपे गए ज्ञापन के संबंध में सर्वसम्मति से कई निर्णय लिए गए है । बैठक में नागरिक मंच के संयोजक पुष्पराज सिंह सहित राकेश प्रताप सिंह,शंभूलाल खट्टर,खेमचंद कोटवानी,चंदकान्त दुबे,मुकेश वर्मा,असलम अली,नानक राम सोनू गुप्ता आशीष पंड्ये सी ऐल वर्मा सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे ।
नागरिक मंच के जिला संयोजक पुष्पराज सिंह ने बताया कि उमरिया में सवारी ट्रेनों को रोकने के संबंध में पूर्व में रेल प्रशासन जिला प्रशासन को कई बार ज्ञापन दिया जा चुका है कई महत्वपूर्ण ट्रेन बंद होने से लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है उमरिया जिले में बाँधवगढ़ टाइगर रिसर्व एक विश्वविख्यात जगह है जहां हजारों सैलानी पर्यटन के लिए आते हैं ट्रेन सुविधा न होने से उन्हें मशक्कत का सामना करना पड़ता है । लगातार ज्ञापन के बावजूद जिले के नागरिकों की रेल प्रशासन लगातार उपेक्षा कर रहा है।इसिलए नागरिक मंच अब उग्र आंदोलन करने को मजबूर है जिला नागरिक मंच ने रेल प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि उमरिया में भी अन्य राज्यों की तर्ज पर रेल रोकने के लिए रेल रोको आंदोलन किया जाए तो वे इसके लिए भी तैयार है और 20 जनवरी के बाद कभी भी नागरिक मंच रेल रोकने के लिए विवश हो जाएगा जिसकी सारी जिम्मेदारी रेल प्रशासन की होगी।