ट्रेनों के स्टापेज सहित रेल्वे स्टेशन में अन्य सुविधाएं की जाए बहाल
जिला नागरिक मंच 1 जनवरी को सौपेगा ज्ञापन।
उमरिया।। जिला मुख्यालय के रेल्वे स्टेशन में ट्रेनों के स्टापेज और अन्य सुविधाएं बहाल करने के लिए जिला नागरिक मंच 1 जनवरी को दोपहर 2 बजे महाप्रबंधक बिलासपुर जोन के नाम उमरिया रेल्वे स्टेशन के स्टेशन मास्टर को ज्ञापन सौपेगा।
उक्ताशय की जानकारी देते हुए जिला नागरिक मंच के पदाधिकारी एवं जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने बताया कि विगत वर्षों सारनाथ व बिलासपुर-रीवा ट्रेन का स्टापेज उमरिया रेल्वे स्टेशन में रहा है,परंतु वर्तमान समय मे उक्त ट्रेनों का स्टापेज खत्म कर दिया गया है जोकि औचित्यहीन और जिलेवासियों के लिए पीड़ादायक है। लिहाजा जिले के रहवासी आक्रोशित व रेल्वे के प्रति गुस्से में हैं।
श्री सिंह ने बताया कि इस बावत अक्टूबर 2020 में भी ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया जा चुका है और रेल्वे के द्वारा आश्वाशन भी दिया गया था की ट्रेनों का स्टापेज जल्द कराया जाएगा परंतु अभी तक ट्रेनों के स्टापेज में कोई भी कार्यवाही रेलवे विभाग द्वारा न किया जाना विभाग की उदासीनता प्रदर्शित होती है।
उन्होंने बताया कि एक बार पुनः जिला नागरिक मंच के माध्यम से 1 जनवरी 2022 को दोपहर 2 बजे महाप्रबंधक के नाम उमरिया रेल्वे स्टेशन के स्टेशन मास्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा इस अवसर पर जिले के समस्त समाजसेवी,व्यापारी और तमाम रहवासियों से रेल्वे स्टेशन पहुंचने और अपना अमूल्य सहयोग देने की अपील की है।