तत्कालीन सीईओ दीक्षा जैन पर फर्जीवाड़े के गंभीर आरोप
जिला पंचायत सीईओ ने दिए जांच के आदेश
उमरिया।। जिले की पाली जनपद पंचायत की तत्कालीन सीईओ दीक्षा जैन पर फर्जीवाड़ा के आरोप,जनपद अध्यक्ष ने सबूत के साथ खोला मोर्चा,जिला सीईओ ने दिए जांच के आदेश ।
उमरिया के आदिवासी ब्लॉक पाली की महिला जनपद अध्यक्ष माया सिंह ने तत्कालीन सीईओ दीक्षा जैन पर गंभीर आरोप लगाते हुए अध्यक्ष की फर्जी सील और साइन से अपनी सीआर भरने के सबूत सहित जिला पंचायत की सीईओ से शिकायत करके सनसनी फैला दी है,जनपद अध्यक्ष का कहना है कि यह आदिवासी महिला के साथ धोखाधड़ी का मामला है जिसके खिलाफ वो सीएम तक जायेगी |
मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला सीईओ इला तिवारी ने मामले की जांच के आदेश जारी कर दिए है और जिला पंचायत के लेखाधिकारी पूरे मामले की छानबीन कर रिपोर्ट सौपेंगे ।आपको बता दे कि पूरा मसला साल 2020-21 में तकरीबन एक साल के दरमियान का है जब दीक्षा जैन पाली जनपद की सीईओ पदस्थ थी उस दौरान उनके द्वारा चुपचाप तरीके से अध्यक्ष की सील बनाकर फर्जीवाड़े को अंजाम दिया गया था लेकिन उनके जाते ही पोल सामने आ गई,बहरहाल मामले की जांच के आदेश जारी कर दिए गये है देखना होगा पड़ताल में आरोप कितने खरे साबित होते है ।