नाबालिग लडकी से बुरा काम करने वाले आरोपियों को न्यायालय ने भेजा जेल


गुना। विशेष न्यायाधीश गुना ने नाबालिक के साथ गलत काम करने वाले महेंद्र बंजारा व लाखन बंजारा को जेल भेजा।


           विशेष लोक अभियोजक ने बताया कि 29.07.2020 की रिपोर्ट अनुसार महेन्द्र बंजारा व लाखन बंजारा निवासी जमनई थाना जामनेर द्वारा पीड़िता के साथ बुरा काम किया गया। पीड़िता की मां ने बताया कि मैं मजदूरी का काम करती हूं आज से करीबन डेढ महीने पहले महेन्द्र बंजारा मेरे पति व लडकी को मजदूरी के लिये ग्राम धपरियाई ले गया था व काम से लोटने के बाद पति व मेरी लडकी वापस घर आये थे तब मेरी लडकी ने कुछ दिन बाद रो-रो कर मुझे बताया था मामला थाना जामनेर का है


 


चाइल्ड ट्रैफिकिंग के संबंध में वेबीनार से पूरे देश में सेमिनार आयोजित



गुनाll मीडिया सेल प्रभारी निर्मल कुमार अग्रवाल ने बताया कि आज वेबीनार के माध्यम से चाइल्ड ट्रैफिकिंग विषय पर सेंट्रल अकैडमी आफ पुलिस ट्रेनिंग भोपाल द्वारा सेमिनार आयोजित किया गया जिसमें पूरे देश के पुलिस महानिदेशक व समस्त अभियोजन अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी मौजूद रहे


         सेमिनार में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी व विधि विशेषज्ञ एवं प्रोफेसरों ने चाइल्ड ट्रैफिकिंग के संबंध में कई महत्वपूर्ण बातें बताई सेमिनार में बताया गया कि चाइल्ड ट्रैफिकिंग बच्चों से भीख मंगवाने व बाल श्रम के लिए भी की जा रही है जिसके लिए सख्त कानून बनाए गए हैं पुलिस व अभियोजन अधिकारियों को चाइल्ड ट्रैफिकिंग के मामले में सतर्क रहना चाहिए तथा आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई कर दंड दिलवाना चाहिए।


         जिला गुना से डीपीओ रविकांत दुबे व समस्त अभियोजन अधिकारियों ने वेबीनार के माध्यम से सक्रिय सहभागिता की।


 


बुजुर्ग को जमीन विवाद के ऊपर से पंचायत में प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए उकसाने वाले आरोपी गणों को जेल भेजा


गुना। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गुना ने आत्महत्या के लिए उकसाने वाले आरोपी गण कन सिंह भिलाला, सारू बाई, गोविंद व जीतेंद्र भिलाला निवासी ग्राम खेरीखता को जेल भेज दिया।


         मीडिया सेल प्रभारी निर्मल कुमार अग्रवाल ने बताया कि मृतक माधो पुत्र मोती बारेला आयु 60 वर्ष निवासी ग्राम खैरी खता आरोपी गढ़ से जमीन के ऊपर से विवाद होने एवं आरोपी गण द्वारा समाज की पंचायत में पंचों की बात नहीं मानना तथा पंचायत के बाद मृतक माधव के साथ गाली गलौज झगड़ा कर धमकी दिए जाने की प्रताड़ना के कारण स्वयं फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी थाना म्याना ने चारों आरोपी गण के विरुद्ध कार्रवाई कर आज न्यायालय में पेश किया था। घटना दिनांक 12. 7 2020 की है।


 


 


8 लाख की 80 ग्राम स्मैक के साथ चार तस्कर गिरफ्तार



गुना। विशेष न्यायाधीश गुना ने ₹800000 की स्रमेक रखने वाले चार तस्करों महेंद्र मीणा रवि जोगी दिनेश मीणा हेमंत अग्रवाल को उकावद चौकी के द्वारा पेश करने पर जेल भेजा।


       मीडिया सेल प्रभारी निर्मल कुमार अग्रवाल ने बताया कि मधुसूदनगढ़ अंतर्गत अकावद चौकी द्वारा अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए ₹800000 की 80 ग्राम अवैध मादक पदार्थ के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया पुलिस द्वारा ग्राम बनिया टोली के पार्वती नदी घाट के पास झाड़ियों में छिप कर तस्करों के आने का इंतजार किया तो कुछ ही देर बाद वह तीन मोटरसाइकिल से 4 लोग आए जिन्हें घेराबंदी कर दबोच लिया महेंद्र मीणा काना खेड़ी का शातिर स्मैक तस्कर है तथा रवि जोगी राजस्थान का अंतर राज्य ड्रग माफिया है


Popular posts from this blog

सगाई के दिन प्रेमी ने प्रेमिका का किया काम-तमाम

अमलाई थाना प्रभारी मो. समीर को प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने किया सम्मानित

कोतमा थाना प्रभारी अजय कुमार को प्रभारी मंत्री मीना सिंह ,कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित