मारपीट करने वाले 4 आरोपीगण को भेजा जेल
शाजापुर। जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, न्यायालय जेएमएफसी महोदय शुजालपुर द्वारा आरोपीगण 1. मदन पिता लच्छु उम्र 50 वर्ष 2. राम पिता भगवानदास उम्र 24 वर्ष 3. सुनील उर्फ सोनु पिता भगवानदास उम्र 22 वर्ष 4.राजकुमार उर्फ बंटी पिता मदन उम्र 21 वर्ष निवासीगण वार्ड न 22 लीलगढ मोहल्ला शुजालपुर मंडी का जेल वारंट बनाकर उप जेल शुजालपुर भेजा गया ।
श्री संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर द्वारा प्रदत्त जानकारी अनुसार दिनांक 24/07/2020 को रात 9:30 बजे फरियादी राहुल के पिता गुडडा शराब पीकर गालीयां देते हुए शिव मंदिर के पास आये तो मोहल्ले के मदन,बंटी ,सोनु एवं राम ने उन्हे अश्लील गालीया दी ओर बोले की गाली क्यो बक रहा है तो गुडडा ने उन्हे गाली देने से मना किया तो बंटी ओर राम ने लोहे के लटठ से मारपीट की जिससे उसे दोनो पैरो के घुटनो के निचे चोट आई ओर खुन निकलने लगा। फरियादी बचाने गया तो सोनु ने पकड लिया ओर मदन ने लकडी मारी जिससे उसे बॉये खंधे पर चोट आई । फरियादी चिल्लाया तो परिवार व आसपास के लोग वहां पर आ गये जिन्होने बीच बचाव किया। आरोपीगण ने धमकी दी की अगर मोहल्ले में गाली दी तो जान से खत्म कर देंगे। घटना की रिपोर्ट फरियादी ने शुजालपुर मंडी पर की । आज दिनांक 07/08/2020 को आरोपीगण को गिरफ्तार कर सक्षम न्यायालय में पेश किया गया जहां से आरोपीगण का जेल वारंट बनाकर उप जेल शुजालपुर भेजा गया।
न्याय की बात जन-जन तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य है- पुरूषोत्तम शर्मा
लोक अभियोजन अधिकारियों को दिया गया सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार का प्रशिक्षण
शाजापुर l म.प्र. लोक अभियोजन द्वारा आज दिनांक 07.08.2020 को ऑनलाईन वेबिनार के माध्यम से ‘’विभाग के कार्यो के प्रचार-प्रसार हेतु सोशल मीडिया का बेहतर उपयोग’’ विषय पर प्रशिक्षण दिया गया। उक्त प्रशिक्षण श्री पुरूषोत्तम शर्मा, महानिदेशक/संचालक लोक अभियोजन म.प्र. की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। श्रीमती मौसमी तिवारी प्रमुख जनसंपर्क अधिकारी लोक अभियोजन म.प्र. ने मुख्य वक्ता एवं विषय विशेषज्ञ के रूप में व्याख्यान दिया।
जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में अध्यक्ष महोदय का स्वागत एवं परिचय मो. अकरम शेख म.प्र. राज्य समन्वयक NDPS एक्ट/डीपीओ इंदौर द्वारा किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा श्रीमती मौसमी तिवारी प्रमुख जनसंपर्क अधिकारी लोक अभियोजन म.प्र. द्वारा तैयार की गई तथा उन्हीं के द्वारा कार्यक्रम का संचालन भी किया गया। उक्त प्रशिक्षण में डीपीओ शाजापुर देवेन्द्र मीणा , एडीपीओ शाजापुर व जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार सहित म.प्र.लोक अभियोजन के सभी विभागीय जनसंपर्क अधिकारी, मीडिया सेल प्रभारी एवं समस्त जिला लोक अभियोजन अधिकारी सम्मिलित हुए।
श्री पुरूषोत्तम शर्मा ने सोशल मीडिया की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहां कि आज के इस आधुनिक युग में किसी व्यक्ति के विचारों, कार्यों, समाचार इत्यादि का प्रचार-प्रसार करने का सोशल मीडिया एक बहुत ही सशक्त माध्यम है तथा इसका प्रभाव प्रत्येक व्यक्ति पर पडता है। सोशल मीडिया की इसी उपयोगिता को समझते हुए हमें अभियोजन विभाग के द्वारा किए गए कार्यों का उचित प्रचार-प्रसार सोशल मीडिया के माध्यम से करना है। उन्होंने यह भी कहा कि आज लगभग हर व्यक्ति सोशल मीडिया पर सक्रिय है इसलिए हमें हमारे कार्यो को सभी तक पहुंचाना है और जागरूक करना है । जिससे कि हर वह व्यक्ति जिसके साथ अन्याय हुआ है उसको सुलभ, सरल एवं समय पर न्याय मिल सके। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए इस प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। साथ ही हमने प्रदेश के सभी मीडिया सेल प्रभारियों के मध्य एवं अच्छी प्रतिस्पर्धा हेतु प्रदेश के सभी जिलों के न्यायालयों को A, B और C श्रेणी में बांटा है। जिसके अंतर्गत A श्रेणी में 1 से 25 संख्या वाले न्यायालय, B श्रेणी में 26 से 50 संख्या वाले न्यायालय और C श्रेणी में 51 से अधिक संख्या वाले न्यायालयों को सम्मिलित किया है। जिसमें प्रत्येक माह हर श्रेणी के शीर्ष 3 मीडिया प्रभारी को प्रशस्ति पत्र प्रोत्साहन स्वरूप दिये जाएंगे। इसी कड़ी में हमने 10 एंडरॉइड मोबाईल फोन मीडिया प्रभारियों को वितरित किए है जिससे वह मीडिया संबंधी कार्यो को सुचारू रूप से पूर्ण करें ताकि अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें।
अपने व्याख्यान में श्रीमती मौसमी तिवारी द्वारा सोशल मीडिया के महत्व को समझाया गया। उन्होंने सभी प्रतिभागी अधिकारियों को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे ट्वीटर, फेसबुक, व्हाट्सप्प आदि पर विभाग के कार्य संबंधी जानकारी एवं समाचार को किस तरह से प्रचारित एवं प्रसारित किए जाने के संबंध में प्रशिक्षित किया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों से विभाग के यूट्यूब चैनल पर विभिन्न विधिक विषयों पर ई-लेक्चर अपलोड करने का आग्रह किया । जिससे न सिर्फ विभाग के अधिकारी अपितु अन्य व्यक्ति भी विधिक ज्ञान अर्जित कर लाभान्वित हो सकेंगे। प्रशिक्षण में म.प्र. अभियोजन के 30 अधिकारियों ने सम्मिलित होकर प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण उपरांत श्रीमती तिवारी द्वारा सभी प्रतिभागियों के प्रश्नों के उत्तर देकर समाधान किया गया।
श्री पुरूषोत्तम शर्मा महानिदेशक/संचालक लोक अभियोजन म.प्र. पीडित व्यक्ति के प्रति अति संवेदनशील है तथा उन्हें सरल, सुलभ एवं त्वरित न्याय दिलाने हेतु कटिबद्ध है। इसी तारतम्य में आज उनके मार्गदर्शन एवं अध्यक्षता में म.प्र. लोक अभियोजन के सभी विभागीय जनसंपर्क अधिकारी, मीडिया सेल प्रभारी एवं समस्त जिला लोक अभियोजन अधिकारी के प्रशिक्षण हेतु यह प्रशिक्षण आयोजित किया गया है।
प्रशिक्षण उपरांत श्रीमती तिवारी द्वारा आभार प्रकट किया गया। साथ ही उन्होंने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को आयोजित कराने के लिए श्री पुरूषोत्तम शर्मा महानिदेशक/संचालक लोक अभियोजन को धन्यवाद अर्पित किया कि उन्ही के मार्गदर्शन में यह प्रशिक्षण कार्यक्रम संभव हो सका। साथ ही उन्होंने संचालक महोदय को आश्वस्त किया कि म.प्र.लोक अभियोजन मीडिया सेल ने जिस उपलब्धि को अर्जित किया है उसे और अधिक उचांई पर ले जाने हेतु हम सभी सदैव प्रयासरत रहेगें। श्री पुरुषोत्तम शर्मा द्वारा पी आर ओ टीम का गठन किया गया है। प्रमुख जन संपर्क अधिकारी एवं 10 विभागीय जन संपर्क अधिकारी नियुक्त किये गए तथा प्रत्येक जिले में मीडिया प्रभारी एवम सहायक मीडिया प्रभारी नियुक्त किये गए।