लूट के स्थाई वारंटी को जेल भेजा


गुना ll जेएमएफसी न्यायालय गुना ने 2 वर्ष से फरार स्थाई वारंटी रामकिशन को म्याना पुलिस द्वारा पेश करने पर जेल भेजा।


          एडीपीओ बंदना रघुवंशी ने बताया कि लूट के मामले का आरोपी रामकिशन पुत्र भोगीराम गुज्जर उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम झाला थाना पनिहार जिला ग्वालियर वर्ष 2018 से न्यायालय में पेशी में उपस्थित नहीं हो रहा था जिससे विशेष न्यायाधीश गुना ने आरोपी का स्थाई वारंट जारी किया था जिसे आज म्याना पुलिस ने पकड़ कर गुना न्यायालय में पेश किया जहां से उसे सीधे जेल भेज दिया गया।


 


नाबालिग से बुरा काम करने वाले आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त



गुना। विशेष न्यायाधीश गुना ने आरोपी अनीश की अपहरण कर बुरा काम करने के अपराध में जमानत निरस्त की।


              विशेष लोक अभियोजक डीपीओ गुना ने बताया कि 25 .06.2020 की रात को पीड़िता के कहीं चले जाने की रिपोर्ट फरियादी द्वारा थाना राधौगढ़़ में उपस्थित होकर दर्ज करवाई । जिसमें उसने अनीश नाम के व्यक्ति पर अभियोक्त्री अपहरण कर ले जाने का संदेह होने की रिपोर्ट लेख कराई।संभावित आरोपी अनीश निवासी राधौगढ़ को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया एवं अभियोक्त्री के बयान के आधार पर थाना राधौगढ़ के द्वारा अपराध क्रमांक 322/20 अंतर्गत धारा 363,376, भा द वि एवं 3/4 पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया एवं आरोपी द्वारा जमानत आवेदन न्यायालय में पेश किया गया अभियोजन के तर्कों से सहमत होते हुए न्यायालय ने आरोपी के जमानत आवेदन को निरस्त किया।


Popular posts from this blog

सगाई के दिन प्रेमी ने प्रेमिका का किया काम-तमाम

अमलाई थाना प्रभारी मो. समीर को प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने किया सम्मानित

कोतमा थाना प्रभारी अजय कुमार को प्रभारी मंत्री मीना सिंह ,कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित