कच्ची शराब का निर्माण कर विक्रय करने वाले आरोपी को न्यायालय ने भेजा जेल
गुना। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जिला गुना के न्यायालय में हाथ भट्टी की कच्ची शराब एवं बनाने का सामान ले जा रहे आरोपी रामवीर को कैंट पुलिस द्वारा पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
पैरवीकर्ता एडीपीओ सविता बजाज गुना ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर थाना केंट पुलिस बिलाबाबड़ी के कुएं वाले खेत पर पहुँची तो वहाँ एक व्यक्ति कच्ची शराब उतारते दिखा। जिसे फोर्स की मदद से रोककर पकड़ा नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम अमित जाट निवासी बिलाबाबड़ी होना बताया। उक्त व्यक्ति से शराब रखने व परिवहन करने का लायसेंस मांगा तो अपने पास कोई लायसेंस नही होना बताया उक्त व्यक्ति से कैन में भरी शराब की मात्रा पूछने पर करीबन 73 लीटर शराब, शराब निर्माण में आने वाला लहान एवं काम आने वाला उपकरण होना बताया उक्त अमित जाट से पूछताछ करने पर पाया गया की उसके खेत के पास में आरोपी रामवीर शराब उतारकर बेचता हुआ दिखा तथा उक्त घटना स्थल से प्लास्टिक की केनो में भरी हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब करीब 80 लीटर शराब निर्माण में आने वाला लहान एवं शराब निर्माण में काम आने वाला उपकरण होना पाया गया।
जहरीली शराब बनाने वाले आरोपी को न्यांयालय ने भेजा जेल
गुना। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जिला गुना के न्यायालय में हाथ भट्टी की कच्ची शराब एवं बनाने का सामान ले जा रहे आरोपी राजा जाट पुत्र मुन्नालाल निवासी बिला बावड़ी को कैंट पुलिस द्वारा पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
पैरवीकर्ता एडीपीओ सविता बजाज गुना ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर थाना केंट पुलिस द्वारा बिलाबाबड़ी खेत के पास में पहुंच कर आरोपी राजा जाट जहरीली शराब उतारकर बेचता हुआ दिखा तथा उक्त घटना स्थल से प्लास्टिक की केनो में भरी हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब करीब 78 लीटर शराब निर्माण में आने वाला लहान एवं शराब निर्माण में काम आने वाला उपकरण होना पाया गया। कैंट पुलिस ने आरोपी राजा जाट को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जिस पर धारा 34(2)आबकारी अधिनियम का मामला दर्ज था!
सहायक मीडिया प्रभारी फिरोज खान का विदाई समारोह आयोजित
गुना। मीडिया सेल प्रभारी निर्मल कुमार अग्रवाल ने बताया कि अभियोजन कार्यालय गुना में सहायक ग्रेड-3 के पद पर पदस्थ श्री फिरोज राईन खान जिला गुना में सहायक मीडिया प्रभारी के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे उनका स्थानांतरण अभियोजन कार्यालय भिण्ड होने से आज दिनांक 18/8/2020 को विदाई समारोह अभियोजन कार्यालय गुना में रखा गया।
फिरोज राईन द्वारा अभियोजन गुना में रहते हुये मीडिया सेल से संबंधित कार्य को सुचारू ब बेहतर रूप से किया गया जिसकी सराहना समय-समय पर अभियोजन संचालनालय भोपाल ने भी की। इस विदाई अवसर पर जिला लोक अभियोजन अधिकारी रविकांत दुबे एवं मीडिया सेल प्रभारी निर्मल कुमार अग्रवाल एवं समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण ने उनके उज्जवल भविष्य के लिए बधाई ब शुभकामनाएं दी।
गामा ट्रेक्स गाड़ी चुराकर भाग रहे आरोपी को मौके पर पकड़ा न्यायालय ने भेजा जेल
गुना। न्यायालय जेएमएफसी राधौगढ़ ने गामा ट्रेक्स गाड़ी चोरी के आरोपी नितेश मीना निवासी ग्राम गंगापुरा जामनेर को जामनेर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर पेश करने पर जेल भेजा।
पैरवीकर्ता एडीपीओ मयंक भारद्वाज राधौगढ़ ने बताया कि फरियादी संजय जैन ने दिनांक 17/8/2020 के समय रात 11 बजे देखा कि उनकी ट्रैक्स गाड़ी को एक व्यक्ति स्टार्ट कर, चोरी कर ले जाने की कोशिश कर रहा था जैसे ही बाहर निकले तो वह भागने लगा जिसे उन्होंने पकड़ लिया नाम पता पुछने पर उसने अपना नाम नितेश बताया जिसे पकड़ कर थाना जामनेर में ले गए और पुलिस ने धारा 379 511 भादवी में कार्रवाई करते हुए आज न्यायालय में पेश किया।
म.प्र. अभियोजन अधिकारियों की हुई ऑनलाईन समीक्षा बैठक
आज दिनांक 18.08.2020 को श्री पुरूषोत्तम शर्मा महानिदेशक/संचालक लोक अभियोजन म.प्र. द्वारा म.प्र. अभियोजन विभाग के समस्त डी.पी.ओ. राज्य समन्वयक एवं आई.टी. को-ऑडिनेटर के कार्यो की ऑनलाईन समीक्षा बैठक ली गई। ऑनलाईन समीक्षा बैठक का आयोजन एवं संचालन श्रीमती मौसमी तिवारी प्रमुख जनसंपर्क अधिकारी, लोक अभियोजन म.प्र. द्वारा किया गया।
श्रीमती मौसमी तिवारी द्वारा बताया गया कि संचालक महोदय द्वारा समीक्षा बैठक ली गई, जिसमें माननीय संचालक महोदय द्वारा पॉक्सो, एनडीपीएस, एससी/एसटी, वन्य अपराध एवं महिला संबंधित प्रकरणों की समीक्षा की गई एवं सभी राज्य समन्वयकों को अपना कार्य आगे बढाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही जिला स्तर पर आ रही समस्याओं को डी.पी.ओ. महोदय से सुनकर उनके निराकरण का आश्वासन संचालक महोदय द्वारा दिया गया तथा सभी समस्याओं को तुरंत नोट कराकर त्वरित निराकरण करने हेतु निर्देश भी दिए गए। बैठक में श्री शर्मा ने अपने द्वारा आरंभ किए गए ‘’फिट एंड फास्ट प्रोसिक्यूशन अभियान’’ की सफलता पर सभी अधिकारियों को बधाई देते हुए इस सफलता को और आगे ले जाने हेतु कहां गया। साथ ही उनके द्वारा आरंभ किए गए ग्रीन एंड क्लीन अभियान के संबंध में सभी डी.पी.ओं. महोदय से रिपोर्ट ली गई एवं अभियान को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु निर्देश दिए