दुष्कर्मी फूफा का जमानत आवेदन निरस्त
गुना। विशेष न्यायालय गुना ने नाबालिक के साथ दुराचार करने वाले फूफा नानूराम का जमानत आवेदन निरस्त किया।
विशेष लोक अभियोजक डीपीओ गुना ने बताया कि फरियादी द्वारा दिनांक 20.04.2019 को अभियोक्त्री के गुम होने की रिपोर्ट पुलिस थाना फतेहगढ़ में लेख कराई। अभियोक्त्री नाबालिग के दस्तयाब होने पर उसके द्वारा कथनों में बताया कि आरोपी नानूराम जो रिश्ते में उसका फूफा लगता है द्वारा जबरदस्ती धमकाकर नाहरगढ़ गुजरात मैं अहमदाबाद के माड्सआ गांव में 20 दिन तक रोकना और इस बीच कई बार गलत काम करना बाद में भोपाल लाना और वहां भी गलत काम करना बताया।आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल भेजा गया गया आरोपी द्वारा न्यायालय में द्वितीय जमानत आवेदन पेश किया गया ।
हरिओम वर्मा बने चाचौड़ा सत्र न्यायालय के अपर लोक अभियोजक
गुना। जिला दंडाधिकारी गुना द्वारा चाचौड़ा अपर सत्र न्यायालय में सेशन की पैरवी हेतु एडीपीओ हरिओम वर्मा को अपर लोक अभियोजक नियुक्त किया।
मीडिया सेल प्रभारी निर्मल कुमार अग्रवाल ने बताया कि जिला अभियोजन अधिकारी गुना के प्रस्ताव पर चाचौड़ा में पदस्थ अपर सत्र न्यायाधीश के यहां सेशन की पैरवी हेतु हरिओम वर्मा सहायक जिला अभियोजन अधिकारी को अपर लोक अभियोजक नियुक्त किया गया वह अब मजिस्ट्रेट न्यायालय के साथ-साथ सेशन न्यायालय में शासन की ओर से पक्ष रखेंगे वह अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाएंगे उनकी पदस्थापना पर जिले के अभियोजन अधिकारी व कर्मचारी गणों ने प्रसन्नता व्यक्त की