उमरिया का बकेली गाँव बना हॉट स्पाट

जिले में कोरोंना ब्लास्ट, नये मरीजों का आंकड़ा 14 पहुंचा 



उमरिया ll


बड़ी खबर उमरिया जिले से है जंहा शादी समारोह में शामिल लोगो मे कोरोना संक्रमण की पुष्टि से हड़कंप मच गया है,अब तक 13 लोगो में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है जबकि दो दर्जन से ज्यादा लोगो की रिपोर्ट आना बाकी है,कोरोना विस्फोट का यह पूरा मसला मानपुर तहसील के उमरिया बकेली गांव का है जंहा से कुछ लोग 30 जून को कटनी जिले के बरही शहर में स्थित ताम्रकार सामुदायिक भवन में आयोजित शादी समारोह में शामिल हुए थे,दरसअल उसी वैवाहिक आयोजन में शामिल मैहर निवासी दम्पति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद आयोजन में शामिल और कांटेक्ट में आये लोगो की जांच का सिलसिला शरू हुआ है जिसमे उमरिया बकेली गांव के 13 लोग संक्रमित पाये गये हैl



हम आपको बता दे कि उस वैवाहिक आयोजन में उमरिया बकेली गांव से 33 लोग शामिल हुए थे साथ ही गांव लौटने के बाद उनके सम्पर्क में आये गांव के ही 34 और यानी कुल 67 लोग संदेह के दायरे में है जिन्हें कोरन्टीन कर जांच के लिए सेम्पल लिए गए है,अब तक 21 लोगो की रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिसमें 13 लोग संक्रमित मिले है जबकि 46 रिपोर्ट अभी आना बाकी है,बहरहाल कोरोना के इस विस्फोट से प्रशासन हाई अलर्ट पर है और संक्रमित मरीजो को जिला अस्पताल में आइसोलेट करने के साथ सभी संभावित मरीजो को कोविड केयर सेंटर में क्वारन्टीन कराने के साथ गांव को केण्टेन्मेंट जोन घोषित कर एहतियात बरती जा रही है ।


जिले में अब तक के आंकड़े 


कुल मरीज मिले-24


स्वस्थ हुए-09


एक्टिव-14,


मौत - 01


Popular posts from this blog

सगाई के दिन प्रेमी ने प्रेमिका का किया काम-तमाम

अमलाई थाना प्रभारी मो. समीर को प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने किया सम्मानित

कोतमा थाना प्रभारी अजय कुमार को प्रभारी मंत्री मीना सिंह ,कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित