स्‍थाई वारंटी को भेजा जेल


शाजापुर। जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी ने बताया कि, न्‍यायालय सी.जे. एम. महोदय शाजापुर द्वारा आरोपी विष्णु पिता गोवर्धन निवासी सतगांव जिला शाजापुर को जेल वारंट बनाकर जिला जेल शाजापुर भेजा गया ।  


 आरोपी के विरुद्ध सी.जे.एम. न्‍यायालय शाजापुर में धारा 25 आर्म्स एक्ट के अपराध का प्रकरण लंबित है ।आरोपी के विरुद्ध दिनांक 29.06.2019 को स्‍थाई गिरफतारी वारंट जारी किया गया था। थाना कोतवाली द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर पेश किया गया।


 


पुलिस लिस रिमाण्ड स्वीकार


शाजापुर श्रीमती तुलसी मानकर एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, न्यायालय जेएमएफसी शाजापुर द्वारा आरोपी जयप्रकाश पिता मोहनलाल सेन उम्र 40 वर्ष निवासी मकान नंबर 215 वार्ड क्रमांक 6 दरगाह के सामने टीला मोहल्ला शुजालपुर सिटी का पुलिस रिमाण्ड दिनांक 25/07/2020 तक का स्वीकार किया गया। थाना सलसलाई में आरोपी के विरूद्ध दर्ज षडयंत्रपूर्वक भोले भाले लोगो को कम समय में धन दुगना करने का लालच देकर पेसा जमा कराने के मामले में थाना सलसलाई द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। 


 


 


Popular posts from this blog

सगाई के दिन प्रेमी ने प्रेमिका का किया काम-तमाम

अमलाई थाना प्रभारी मो. समीर को प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने किया सम्मानित

कोतमा थाना प्रभारी अजय कुमार को प्रभारी मंत्री मीना सिंह ,कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित