शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने वाले आरोपी को न्यायालय ने भेजा जेल


 गुना। जेएमएफसी गुना के न्यायालय में कोतवाली गुना पुलिस द्वारा आरोपी राजेश गोल्या पुत्र काशीराम गोल्या निवासी कंचनपुरा बायपास रोड़ निवाड़़ी को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के संबंध में गिरफ्तार कर पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।


          एडीपीओ सविता बजाज ने बताया कि दिनांक 14/06/2020 को फरियादिया ने रिपोर्ट लेख करायी थी कि राजेश गोल्या ने उसके साथ शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाये। उसने शादी करने की कहां तो कहने लगा की मुझे तुझसे अच्छी लड़की और दहेज मिल रहा हैं मैं तुझसे शादी नहीं करूंगा l


 


बाइक चोरो को मौके से पकड़ा कोर्ट ने जेल भेजा 



गुना। राधौगढ़ पुलिस ने राहुल कुशवाह व मोहन यादव को बाइक चोरी के इल्जाम में जेएमएफसी न्यायालय राधौगढ़ में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया


           एडीपीओ मयंक भारद्वाज ने बताया कि फरियादी विवेक मेर कल रात को भरसूला तिराह से घर आकर घर के बाहर अपनी मोटर सायकल खड़ी करके अंदर चला गया रात्रि में जब वह मोटर सायकल घर के अंदर रखने के लिये बाहर आया तो मोटर सायकल पेशन प्रो नहीं दिखाई दी उसने आस-पास देखा तो उसे दो व्यक्ति मोटर सायकल को पैदल-पैदल ले जाते हुये दिखे तो उक्त दोनो व्यक्तियों को पकड़ लिया और उनका नाम पता पूछा तो राहुल पुत्र कल्याण सिंह कुशवाह व मोहन पुत्र बाबूलाल यादव निवासीगण ग्राम नोहर राधौगढ़ बताया फरियादी दोनों व्यक्ति को थाने में पकड़ कर ले आया था l


Popular posts from this blog

सगाई के दिन प्रेमी ने प्रेमिका का किया काम-तमाम

अमलाई थाना प्रभारी मो. समीर को प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने किया सम्मानित

कोतमा थाना प्रभारी अजय कुमार को प्रभारी मंत्री मीना सिंह ,कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित