मोटरसाइकिल चोरों की जमानत निरस्त


गुना। न्यायालय राधौगढ़ में दो मोटर सायकल चोरी के आरोपीगण दिनेश भील, मोकम भील निवासी लटेरी विदिशा को पुलिस राधौगढ़ द्वारा पेश किया गया।


 शासन का पक्ष रखने वाले एडीपीओ मयंक भारद्वाज ने बताया कि फरियादी कामताप्रसाद मेर एवं जितेन्द्र मेर निवासीगण मेर मोहल्ला राधौगढ़ ने थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट लेख करायीं कि दिनांक 18/09/2019 को हम दोनो ने आमने-सामने रहते है हम दोनो ने अपनी-अपनी मोटर सायकल घर के बाहर रखकर करीब 10 बजे सो गये थे। फिर मैं कामताप्रसाद मेर सुबह करीबन 4 बजे उठा तो मैने देखा तो मेरी मोटर सायकल नहीं थीं फिर मैंने अपने पड़ोसी जितेन्द्रमेर को जगाया और कहा कि कोई चोर मेरी मोटर सायकल चुराकर ले गया तो उसने अपनी मोटर सायकल देखी तो जितेन्द्र की भी मोटर सायकल नहीं दिखी जो आरोपी गणों से जपत हुईl



शराब की लत इतनी की मारपीट पर उतारू हो गया न्यायालय ने किया सलाखों के पीछे


 गुना। न्यायालय राधौगढ़ में शराब के लिये पैसे न देने पर मारपीट करने वाले आरोपी शब्बीर उर्फ गदर निवासी बरवटपुरा राधौगढ़ को पुलिस ने पेश किया।


          शासन का पक्ष रखने वाले एडीपीओ मयंक भारद्वाज ने बताया कि फरियादी रज्जाक पुत्र जुम्मन खांन निवासी कटरा मोहल्ला राधौगढ़ दिनांक 23/07/2020 के शाम करीबन 7 बजे सब्जी मंडी जा रहा था शमशान घाट के पास पहुंचा तो शब्बीर उसका रास्ता रोककर उससे शराब के लिये 100 रूपये मांगने लगा उसने देने से मना किया तो बोला तू मुझे जानता नहीं हैं मैं राधौगढ़ का दादा हूं और लात घूसों से मारपीट करने लगा जिससे मेरे शरीर में जगह-जगह चोटे आयीं मामला राधौगढ़ थाने का हैl


Popular posts from this blog

सगाई के दिन प्रेमी ने प्रेमिका का किया काम-तमाम

अमलाई थाना प्रभारी मो. समीर को प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने किया सम्मानित

कोतमा थाना प्रभारी अजय कुमार को प्रभारी मंत्री मीना सिंह ,कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित