मोटर सायकल चोरी के दो आरोपियो को न्यायालय ने भेजा जेल


गुना।  मीडिया सेल प्रभारी निर्मल कुमार अग्रवाल ने बताया कि फरियादी जौरबर सिंह राजपूत निवासी ग्राम कडैया ने थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट लेख करायीं कि दिनांक 15/07/2020 के शाम 7:30 बजे करीब में पाटई मंदिर पर अपनी मोटर सायकल क्रं. एमपी 08 एम.एल. 5405 हीरो ड्रीम योगा से दर्शन करने गया था मैं अपनी मोटर सायकल मंदिर के बाहर खड़ी करके मंदिर के अंदर चला गया था। आधा घण्टे बाद मैं मंदिर से बाहर आया तो मेरी मोटर सायकल बाहर जहां पर खड़ी की थी वहां पर नहीं थी फिर मैंने आसपास तलाश किया व वहां पर खड़े लोगो से पूछा तो कोई जानकारी नहीं मिली कोई अज्ञात चोर मेरी मोटर सायकल को चुराकर ले गया हैं।



उक्त रिपोर्ट पर से थाना राधौगढ़ द्वारा अपराध क्रमांक 384/2020 पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौराने संदेहियों से पूछताछ की जुर्म स्वीकार किया बाद आरोपी हनुमत सिंह पुत्र ऊधम सिंह भील निवासी ग्राम खेडलीडांग थाना आरोन एवं आरोपी रामलेश पुत्र बाबूलाल भील निवासी खेडलीडांग थाना आरोन को गिरफ्तार कर न्यायालय राधौगढ़ के समक्ष प्रस्तुत किया गया। 


प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी श्री मयंक भारद्वाज एडीपीओ राधौगढ़ द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से की गयीं जिसके आधार पर न्यायालय ने आरोपीगण को जेल भेज दिया। 


 


 


Popular posts from this blog

सगाई के दिन प्रेमी ने प्रेमिका का किया काम-तमाम

अमलाई थाना प्रभारी मो. समीर को प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने किया सम्मानित

कोतमा थाना प्रभारी अजय कुमार को प्रभारी मंत्री मीना सिंह ,कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित