मंत्री मीना सिंह ने महामहिम राज्यपाल की अगुवाई कर किया स्वागत
मप्र में राज्यपाल के पद की श्रीमती आनंदी बेन पटेल ने ली शपथ
भोपालll
राज्यपाल उत्तरप्रदेश श्रीमती आनंदी बेन पटेल को मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री अजय कुमार मित्तल ने मध्यप्रदेश के राज्यपाल पद की शपथ राजभवन के सांदीपनि सभागार में दिलाई।
इसके पहले महामहिम राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को स्टेट हेंग़र एयरपोर्ट भोपाल में अगुवाई करने पहुंची मध्यप्रदेश की आदिम जाति कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह ने उनके मप्र में पहुँचने पर अगवानी की और पूरे मप्र की तरफ से हार्दिक स्वागत किया, वहीं प्रोटोकाल के तहत निर्देशों का पालन करते हुए उन्होंने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभायाl
शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मुख्यमंत्री द्वय श्री कमलनाथ, श्री दिग्विजय सिंह, जल संसाधन मंत्री श्री तुलसी सिलावट, आदिम जाति कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह, सांसद एवं प्रदेशाध्यक्ष भाजपा श्री बी.डी. शर्मा, सांसद श्री विनय सहस्त्रबुद्धे, सांसद सुश्री प्रज्ञा ठाकुर, प्रदेश महामंत्री संगठन भाजपा श्री सुहास भगत, पुलिस महानिदेशक श्री विवेक जौहरी एवं अत्यंत सीमित संख्या में वरिष्ठ अधिकारी, गणमान्य जन उपस्थित थे।
शपथ विधि का संचालन मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैस ने किया। शपथ ग्रहण उपरांत राज्यपाल श्रीमती पटेल को सुरक्षा बल द्वारा गार्ड ऑफ आनर दिया गया।