मारपीट कर लूट करने वाले आरोपीगण को न्‍यायालय ने भेजा जेल


शाजापुर। सुरेश कुमार नरगावे एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि,फरियादी मोहन पिता नारायण सिंह के साथ मारपीट एवं लूट करने वाले आरोपीगण रूपसिंह उर्फ सानू पिता भरतरी मेवाड़ा, उम्र 22 वर्ष एवं कार्तिक उर्फ शुभम पिता रामेश्‍वर मेवाड़ा, उम्र 20 वर्ष निवासीगण हाजीपुर, थाना सारंगपुर को न्यायालय जेएमएफसी शाजापुर द्वारा आज दिनांक 28/07/2020 को जेल वारंट बनाकर जेल भेजा गया।


 


आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त


आरोपी ने किया था जमानत की शर्तों का दुरूपयोग


 


शाजापुर। देवेन्‍द्र मीणा डीपीओ शाजापुर ने बताया कि, न्यायालय द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश एवं लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 शाजापुर द्वारा आरोपी बबलू उर्फ बलराम बागरी उम्र 24 वर्ष पिता नन्‍दूलाल बागरी, नि. आरोलिया थाना मो. बड़ोदिया जिला शाजापुर का जमानत आवेदन पत्र निरस्त किया गया।


 आरोपी के विरूद्ध धारा 363,366,376(2) ipc एवं धारा 3/4 पाक्‍सो एक्‍ट के अंतर्गत थाना मो. बड़ोदिया पर अपराध पंजीबद्ध किया गया था। आरोपी को दिनांक 17/07/2019 को माननीय उच्‍च न्‍यायालय खण्‍डपीठ इंदौर के पारित आदेश के पालन में जमानत का लाभ प्रदान किया गया था। प्रकरण में आरोपी विचारण के दौरान दिनांक 3/2/2020 को अनुपस्थित होने के कारण न्‍यायालय द्वारा आरोपी के जमानत मुचलके जप्‍त कर आरोपी के विरूद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। आरोपी अन्‍य अपराध में जेल में बंद होने से आज दिनांक को प्रोडक्‍शन वारंट से आहूत किया गया।


 अभियोजन की ओर से वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के माध्‍यम से विशेष लोक अभियोजक शाजापुर देवेंद्र मीणा द्वारा जमानत आवेदन पत्र का विरोध किया गया।


 


 


 


 


Popular posts from this blog

सगाई के दिन प्रेमी ने प्रेमिका का किया काम-तमाम

अमलाई थाना प्रभारी मो. समीर को प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने किया सम्मानित

कोतमा थाना प्रभारी अजय कुमार को प्रभारी मंत्री मीना सिंह ,कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित