लॉक डाउन के दौरान 30 कार्टून कच्ची शराब ले जाने वाले आरोपी का दूसरा जमानत आवेदन खारिज


 गुना। अपर सत्र न्यायालय चाचौड़ा ने लॉक डाउन के दौरान अपनी कार में कच्ची शराब के 30 कार्टून अवैध रूप से ले जा रहे आरोपी पर्वत सिंह पुत्र हरिसिंह लोधा निवासी ग्राम तरैनी राजगढ़ का दूसरा जमानत आवेदन खारिज कर दियाl


                    विशेष लोक अभियोजक हरिओम वर्मा ने बताया कि दिनांक 01/4/2020 को चाचौड़ा पुलिस कोन्याकला चौपनी तरफ रवाना हुये तो रात्रि में एक गाड़ी नेवली जिला राजगढ़ तरफ से आती दिखी लॉक डाउन के समय में गाड़ी आती दिखी संदेह होने से गाड़ी को रोका तो गाड़ी चालक ने रास्ते में साईड में पेड़ पर पत्थर में गाड़ी मारी जिस कारण फट की आवाज आई और गाड़ी चालक तथा अन्य व्यक्ति कोन्याकला तरफ भागने लगा जो अधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। फोर्ड कंपनी की ईको स्पोर्ट्स गाड़ी के अंदर चैक किया तो देशी प्लेन मदिरा के कार्टून कुल 30 कार्टून पाये गये इनके अंदर प्रत्ये़क कार्टून में 50-50 नग कुल 1500 नग पाये गये जो लगभग 270 लीटर और कीमत 75000 रूपये थी। 


 


जान से मारने की नीयत से हमला करने वाले आरोपी की जमानत खारिज 


 गुना। अपर सत्र न्यायालय चाचौड़ा ने जान से मारने की नीयत से हमला करने वाले जगन्नाथ भील का जमानत आवेदन किया निरस्त।। विशेष लोक अभियोजक हरिओम वर्मा ने बताया कि फरियादी राहुल के परिवार का जगन्नाथ वगैरह से जमीन बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है इसी रंजिश पर जगन्नाथ भील कुल्हाड़ी लेकर रामसिंह फर्सी लेकर तख्त सिंह फर्सी, फूल सिंह कुल्हाड़ी ,नेनाराम सरिया , रेशमा बाई, शांति बाई , लाठी डंडा लेकर एक राय होकर राहुल के घर पर आए और जान से मारने की नियत से इन लोगों ने हमारे ऊपर हमला कर दिया जगन्नाथ ने एक कुल्हाड़ी मेरी मां रोड़ी बाई के सिर में मारी जिससे उसका सिर कट गया वह जमीन पर गिर पड़ी राम सिंह ने एक फर्सी पिताजी विजय सिंह के सिर में खून आ गया, फूल सिंह ने एक कुल्हाड़ी विजय सिंह के मारी, तखत सिंह ने एक दादी गीताबाई के सिर में मारी वह भी जमीन पर गिर पड़ी। मामला थाना चाचौड़ा का है            


 


                      मीडिया सेल प्रभारी


                      निर्मल कुमार अग्रवाल


                          एडीपीओ गुना


Popular posts from this blog

सगाई के दिन प्रेमी ने प्रेमिका का किया काम-तमाम

अमलाई थाना प्रभारी मो. समीर को प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने किया सम्मानित

कोतमा थाना प्रभारी अजय कुमार को प्रभारी मंत्री मीना सिंह ,कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित