लैंगिक अपराध के प्रकरण वापस तहसील न्‍यायालय शुजालपुर को प्राप्‍त


शाजापुर । सहायक जिला मीडिया प्रभारी संजय मोरे अति डीपीओ शुजालपुर ने बताया कि,माननीय जिला एवं सत्र न्‍यायाधीश महोदय शाजापुर के आदेश दिनांक 22/07/2020 के अनुसार न्‍यायालय तहसील शुजालपुर के क्षेत्राधिकार वाले लैंगिक अपराधो से बालको का संरक्षण अधिनियम 2012 (पाक्‍सो) से संबंधित लंबित कुल 27 प्रकरण जो मुख्‍यालय शाजापुर स्‍थापित द्वितीय अपर सत्र न्‍याया‍धीश, विशेष न्‍यायाधीश (पाक्‍सो) के न्‍यायालय मे विचाराधीन है। उन प्रकरणो को प्रत्‍याहरित करते हुए द्वितीय अपर सत्र न्‍यायाधीश शुजालपुर श्रीमान अमित रंजन समाधिया के न्‍यायालय में विधिवत विचारण एवं निराकरण हेतु अंतरित किये गये। 


 


Popular posts from this blog

सगाई के दिन प्रेमी ने प्रेमिका का किया काम-तमाम

अमलाई थाना प्रभारी मो. समीर को प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने किया सम्मानित

कोतमा थाना प्रभारी अजय कुमार को प्रभारी मंत्री मीना सिंह ,कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित