काशीराम बने महिला संबंधी आपराधिक प्रकरणों के जिला कोआर्डिनेटर
उमरिया। संचालक/महानिदेशक लोक अभियोजन संचालनालय भोपाल के आदेशानुसार महिलाओं से संबंधित प्रकरणों में पैरवी के साथ ही जिला कोऑर्डिनेटर अधिकृत किया गया है. मीडिया सेल प्रभारी नीरज पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि उमरिया जिला में जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्रीमती अर्चना मरावी द्वारा एडीपीओ काशीराम पटेल को न्यायालय में शासन की ओर से महिला संबंधी आपराधिक प्रकरणों में पैरवी के साथ-साथ जिला कोआर्डिनेटर अधिकृत किया गया है।
शुक्ला को बनाया पॉक्सो एक्ट का समन्वयक :
वहीं महानिदेशक लोक अभियोजन संचालनालय भोपाल के आदेशानुसार पॅाक्सो एक्ट से संबंधित प्रकरणों में जिला उमरिया के जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्रीमती मरावी द्वारा अति.डीपीओ सुशील कुमार शुक्ला को न्यायालय में पॅाक्सो एक्ट संबंधी आपराधिक प्रकरणों में जिला समन्वयक अधिकृत किया गया है.