घरो की तोड़फोड़ करने वाले आरोपी को न्यायालय ने भेजा जेल


मामला वर्ष 2015 का कर्नेल गंज गुना का बहुचर्चित मामला है


गुना। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गुना में थाना कोतवाली द्वारा वर्ष 2015 में कर्नेल गंज हाजी चौक गुना में करीब 100 लोगों की भीड़ द्वारा तलवार, फर्सी से तोड़फोड़ कर कई वाहनो एवं घरो को क्षतिग्रस्त करने वालो मे से आरोपी राजकुमार अहिरवार पुत्र विष्णु प्रसाद अहिरवार निवासी चौधरी मोहल्ला् जैन मंदिर के पास गुना को गिरफ्तार कर पेश किया गया। प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी श्रीमति सविता बजाज एडीपीओ द्वारा की गई।


     मीडिया सेल प्रभारी निर्मल कुमार अग्रवाल ने बताया कि फरियादी ने घटना स्थल कर्नेल गंज हाजी चौक पर रिपोर्ट लेख करायीं कि दिनांक 14/02/2015 को मैं अपने घर के अंदर था तभी लोगो की भीड़ आई जो डण्डा, फर्सी, तलवार लिये थी मेरे घर के सामने हमारी मारूति वेन की तोड़-फोड़ कर दी एवं स्पलेण्डर मोटर सायकल की भी तलवारों से तोड़फोड़ कर दी जिससे मेरा काफी नुकसान हुआ तथा बिजली के मीटर की तोड़फोड़ की तथा अन्य लोगो के कई वाहनो की भी तोड़फोड़़ की तथा कई घरो को क्षतिग्रस्त किया।


    


Popular posts from this blog

सगाई के दिन प्रेमी ने प्रेमिका का किया काम-तमाम

अमलाई थाना प्रभारी मो. समीर को प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने किया सम्मानित

कोतमा थाना प्रभारी अजय कुमार को प्रभारी मंत्री मीना सिंह ,कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित