एससी एसटी एक्ट की धाराओ में तीन सगे भाइयों को विशेष न्यायालय ने भेजा जेल


गुना। विशेष न्यायालय एससी एसटी गुना में फसल पर ट्रैक्टर चलाने एवं जाति सूचक गाली देने के तीन आरोपी जगदीश मीना, हरिचरण मीना व शिवचरण मीना को पुलिस फतेहगढ़ द्वारा गिरफ्तार कर पेश किया गया। जहां से उक्त तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया।


सहायक मीडिया सेल प्रभारी डॉली गुप्ता ने बताया कि फरियादी बीरबल सहरिया ने थाना फतेहगढ़ में रिपोर्ट लेख करायी कि मेरी जमीन हमारे घर के पीछे हैं 10 बीघा कब्जे की जमीन में मैंने मक्का तिली की फसल बो रखी हैं रात करीब 01 बजे ग्राम तुमड़ा निवासी जगदीश मीना, हरिचरण मीना व शिवचरण मीना तीनो अपने अपने ट्रेक्टर लेकर आये और हमारी बोयी हुई फसल को हाक दी। मैंने मना किया तो उक्त तीनों मुझे मां-बहन की जाति सूचक गालिया देने लगे मेरी मां तथा पत्नि ने गाली देने से मना किया तो शिवचरण मीना डण्डे से मां की मारपीट करने लगा जिससे मेरी मां के पीठ व हाथ की कोहिनी के पास चोट होकर खून निकल आया।


 


पिता पर बंदूक से फायर करने वाले पुत्र को न्यायालय ने भेजा जेल 


जमीन बंटवारे को लेकर चल रहा था विवाद


गुना। जेएमएफसी न्यायालय गुना में जमीन बटवारे को लेकर पिता पर जान से मारने की नियत से बंदूक से फायर करने वाले आरोपी राजू जाट पुत्र सीताराम जाट को बजरंगगढ़ पुलिस पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। 


             सहायक मीडिया प्रभारी डॉली गुप्ता ने बताया कि फरियादी सीताराम ने अपने चार लड़को को बराबर-बराबर जमीन बाटकर हिस्से कर दिये हैं जो अपनी-अपनी खेती कर रहे हैं दिनांक 25/06/2020 के रात्रि 09 बजे की बात हैं मेरा बड़ा लड़का राजू जाट शराब पीकर आया बोला कि मुझे जमीन में ज्यादा हिस्सा चाहियें मैंने कहां कि मैंने सबको बराबर-बराबर दे दिया हैं इसी बात पर से राजू बिना लायसेसी बंदूक लेकर आया और जान से मारने की नियत से दो फायर कर दिये जो मुझमें न लगते हुयें मेरी घर की दीवार में गोली लगी।


Popular posts from this blog

सगाई के दिन प्रेमी ने प्रेमिका का किया काम-तमाम

अमलाई थाना प्रभारी मो. समीर को प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने किया सम्मानित

कोतमा थाना प्रभारी अजय कुमार को प्रभारी मंत्री मीना सिंह ,कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित