डकैती की योजना बनाते, 11 लोगों को कोतवाली पुलिस ने पकड़ा, कोर्ट ने जेल भेजा


गुना ll  आज रात्रि में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना प्रभारी कोतवाली को मीट मार्केट के पीछे पानी की टंकी के पास हड्डी मिल गुना में किसी गंभीर अपराध के घटित करने की योजना बनाने के लिए कुछ बदमाशों के इकट्ठा होने की की सूचना दी थी जिस पर थाना कोतवाली अवनीश शर्मा ने मय फोर्स के घेराबंदी की वहां पर एक सफेद कलर की टवेरा गाड़ी खड़ी थी जिसके बगल में 10-11 लोग घेरा बनाकर बैठे हुए थे और पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बना रहे थे तथा लूटपाट की बात कर रहे थे तभी कोतवाली पुलिस ने घेराबंदी कर बासु पारदी अजय पारदी राहुल पारदी बीरन पारदी सूरज पारदी प्रताप पारदी नरेंद्र पारदी भोला पारदी दादा वीर पारदी भगवान दास देवेंद्र जाटव को गिरफ्तार कर उनसे हथियार व कारतूस जप्त किए


            मीडिया सेल प्रभारी अभियोजन निर्मल कुमार अग्रवाल ने बताया कि आज 11आरोपी गणों को जेएमएफसी न्यायालय गुना में पेश किया गया जहां से उन्हें मामले की गंभीरता को देखते हुए सीधा जेल भेज दिया।


Popular posts from this blog

सगाई के दिन प्रेमी ने प्रेमिका का किया काम-तमाम

अमलाई थाना प्रभारी मो. समीर को प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने किया सम्मानित

कोतमा थाना प्रभारी अजय कुमार को प्रभारी मंत्री मीना सिंह ,कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित