चंदन के पेड चोरी के आरोपी की जमानत खारिज


शाजापुर ll  जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि , न्यायालय श्रीमान जेएमएफसी महोदय शुजालपुर श्री धीरज कुमार द्वारा आरोपी फकरूउददीन पिता बाबुखॉ उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम बडबेली थाना कालापीपल का जमानत आवेदन पत्र अभियोजन की ओर से विडियो कांन्फ्रेसिंग के माध्यम से उपस्थित कमल गोयल एडीपीओ शुजालपुर के तर्को से सहमत होते हुए निरस्त किया गया।


सहा. जिला मीडिया प्रभारी संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर द्वारा प्रदत्‍त जानकारी अनुसार दिनांक 19/07/2020 की शाम करीब 04 बजे फरियादी जीवनसिंह मीणा अपने खेत पर गया तो देखा की कुए के पास खेत की मेड पर लगा एक चंदन का पेड कोई अज्ञात बदमाश काटकर चुराकर ले गया । उसके उपर की डाली के पत्‍ते कटे पडे थे । फरियादी ने घटना की रिपोर्ट थाना कालापीपल पर की। अनुसंधान के दोरान आरोपी को आज दिनांक 20/07/2020 को गिरफ्तार कर सक्षम न्‍यायालय में पेश किया गया । आरोपी द्वारा प्रस्‍तुत जमानत आवेदन पत्र निरस्‍त कर उसका जेल वारंट बनाकर उप जेल शुजालपुर भेजा गया।


 


 


 


 



मोटरसायकिल चोरी के आरोपियों को भेजा जेल



शाजापुर ll  जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, श्री संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर द्वारा प्रदत्त जानकारी अनुसार थाना शुजालपुर मंडी के चोरी के अलग अलग अपराधो में गिरफतार आरोपीगण से तीन मोटरसायकिल पुलिस रिमाण्‍ड के दोरान जप्‍त की गई । न्यायालय श्रीमान जेएमएफसी महोदय शुजालपुर द्वारा उक्त आरोपीगण सीताराम पिता सुरेश कंजर व बुधराम पिता कुमेरसिंह कंजर निवासीगण माधोपुर का आज दिनांक 20 जुलाई 2020 को जेल वारंट बनाकर उप जेल शुजालपुर भेजा गया।



 


Popular posts from this blog

सगाई के दिन प्रेमी ने प्रेमिका का किया काम-तमाम

अमलाई थाना प्रभारी मो. समीर को प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने किया सम्मानित

कोतमा थाना प्रभारी अजय कुमार को प्रभारी मंत्री मीना सिंह ,कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित