बंदूक से फायर करने वाले आरोपी को भेजा जेल
गुना। न्यायालय राधौगढ़ ने जान से मारने की नियत से बंदूक से फायर करने वाले आरोपी धरमराज पारदी को एक दिन का पुलिस रिमांड पर भेज दिया था जिसके बाद उसे जेल भेजने का आदेश दिया।
एडीपीओ मयंक भारद्वाज ने बताया कि दिनांक 13.03.2020 को धरमराज पारदी, करन पारदी, सुरईया बाई राजमल पारदी, रंजीताबाई, जोनी, गिर्राजपारदी निवासीगण बीलाखेड़ी फसल काट रहे थे तभी प्रमोद, देवेन्द्र, बहन, मेरी पत्नीे बेदरा वाले खेत पर करीब 2 बजे पहुंचे और इन लोगो से फसल काटने से मना किया बहन ने कहा कि यह फसल मैने बोई है तुम क्यों काट रहें हो तो तभी धरमराज ने मुझे जान से मारने की नियत से अपनी बारह बोर बंदूक से मेरे ऊपर फायर किया जिसका छर्रा मेरे बाये पैर के अंगूठा के पास आकर लगा।
शराब व महुआ लाहान के साथ महिला गिरफ्तार भेजा जेल
गुना ll मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गुना ने रामा बाई सहरिया को जेल भेजा।
मीडिया सेल प्रभारी निर्मल कुमार अग्रवाल ने बताया कि आबकारी विभाग द्वारा ग्राम सिलावटी में दबिश देकर 118 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब बरामद की इस दौरान करीब 800 लीटर महुआ लहान सैंपल लेकर शेष लाहान को मौके पर ही नष्ट किया आबकारी विभाग ने मौके पर रामा बाई सहरिया को गिरफ्तार किया शराब की कीमत करीब 50,000 है इस कार्रवाई में आबकारी विभाग ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है l